Watch: अमेरिका के शख्स ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 10 मिनट में खाए 63 हॉटडॉग
Viral Video: अमेरिका के एक व्यक्ति ने सबसे तेज खाना खाने में अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. शख्स ने 10 मिनट में 63 हॉटडॉग खाकर इतिहास रच दिया है. ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
![Watch: अमेरिका के शख्स ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 10 मिनट में खाए 63 हॉटडॉग American man eats sixty three hot dogs in ten minutes video viral on social media Watch: अमेरिका के शख्स ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 10 मिनट में खाए 63 हॉटडॉग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/2bb24018d690df18c4cea58b37bcc8b51657025855_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
America Trending Video: अमेरिका ने 4 जुलाई, 2022 को अपनी आजादी (Independence) की 246वीं वर्षगांठ मनाई. इस खास मौके पर पूरे देश में खुशियां मनाई गईं. देश के हरेक हिस्से में लोगों में बहुत ही ज्यादा खुशी देखने को मिली. हर क्षेत्र में कोई न कोई कार्यक्रम मनाया गया. परेड और आतिशबाजी के अलावा देश में बहुत ही ज्यादा कार्यक्रम हुए.
वहीं आजादी को ध्यान में रखते हुए एक जगह अनोखा कार्यक्रम भी देखने को मिला. इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को तेजी से चीजों को खाने को कहा गया था. इसी कड़ी में न्यू यॉर्क शहर में 10 मिनट में हॉ डॉग खाने का कार्यक्रम आयोजित करवाया गया.
Joey Chestnut
— Barstool Sports (@barstoolsports) July 4, 2022
Unfazed. pic.twitter.com/FDIpjB5VV6
शख्स ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रतियोगिता Joey Chestnut नाम के एक व्यक्ति ने जीती है. इस शख्स ने वो कर दिखाया है, जिसकी आप और हम कल्पना भी नहीं कर सकते. इस शख्स ने केवल 10 मिनट में 63 हॉटडॉग (Hot dog) खाकर अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इस प्रतियोगिता को ये शख्स अब तक 15 बार जीत चुका है.
इस कार्यक्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि Joey Chestnut अपनी जीत की खुशी मना रहा है. लोगों को ये वीडियो बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. साथ ही साथ खाने का ऐसा रिकॉर्ड सबको अनोखा लग रहा है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Barstool Sports नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 4 जुलाई को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 9 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 67 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.
ये भी पढ़ें- Viral Video: मीट का एक टुकड़ा और 4 शेर, आख़िर किसने मारी बाज़ी?
ये भी पढ़ें- Watch: शख्स ने 6 कुत्तों के साथ राइड की स्कूटी, वीडियो ने मचाया धमाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)