Watch Video: यदि इंसान चाहे तो बेकार समझी जाने वाली हर चीज का सदुपयोग कर सकता है. अमेरिका के रहने वाले नाई ने यह बात साबित कर दिखाई है. उन्होंने इंसान के बालों से दुनिया की सबसे बड़ी गेंद बनाकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है. दोस्तो, आपने देखा होगा कि आपके गली-मोहल्ले में फेरी वाले अक्सर बाल खरीदने आते हैं, लेकिन वे केवल लंबे बाल खरीदते हैं, वह इसलिए क्योंकि लंबे बालों से ही विग बनाए जा सकते हैं. लेकिन अमेरिका के ओहियो के कैम्ब्रिज शहर के स्टीव वॉर्डेन ने दुनिया की सबसे बड़ी गेंद बनाने के लिए महिला और पुरुष दोनों के बालों का इस्तेमाल किया है.


बालों से साथ कुछ अलग करना चाहते थे स्टीव
स्टीव का कैम्ब्रिज में ब्लॉकर्स नाम से सैलून है. वह जब भी किसी ग्राहक के बाल काटते उनके दिमाग में हमेशा एक ही बात रहती कि इन बालों से ऐसा क्या बनाया जाए जो दुनियाभर में मशहूर हो जाए. बस इससे उनके दिमाग में दुनिया की सबसे बड़ी बॉल बनाने के विचार ने जन्म लिया.


यह भी पढ़ें: Watch: चंद सेकंड में तीन जगह भयानक एक्सीडेंट होने से बच गया यह स्कूटर सवार, इसे कहते हैं जाको राखे साईंया मार सके ना कोय


अकेले के दम पर 9 साल में तैयार की गेंद
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि स्टीव ने इस गेंद को बनाने में किसी की मदद नहीं ली. इसे बनाने में उन्हें पूरे 9 साल लगे. स्टीव ने कहा कि उनके बच्चे अक्सर उन्हें बालों से गेंद बनाने को कहते थे. साल 2013 से उन्होंने हर एक ग्राहक के बाल को इकट्ठा करना शुरू कर दिया, जिसके बाद 9 सालों में यह गेंद तैयार हुई. 


 



गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम
दुनिया की सबसे बड़ी बॉल बनाने के लिए स्टीव का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. इस गेंद का वजन 102 किलो है. स्टीव कहते हैं कि यह गेंद उन्होंने अपने बच्चों के प्यार में बनाई है और वे चाहते हैं कि उनकी आने वाली पीढ़ी भी इसको देखे.


यह भी पढ़ें: Trending: महज 10 साल की उम्र में 2 कंपनियों से लाखों कमा रहीं पिक्सी कर्टिस 15 साल की उम्र में हो सकती हैं रिटायर