इंसान का शरीर नश्वर है एक न एक दिन हर जीवन का अंत होना है. मौत एक सच्चाई है लेकिन इस सच्चाई को अपनाना काफी मुश्किल होता है. मरने से पहले इंसान को मौत के बारे में क्या पता चल जाता है? मरने से पहले क्या शख्स अपनी मृत्यु देख पाता है? ऐसे कई सवाल अक्सर जहन में आते हैं लेकिन इसका जवाब कोई नहीं दे पाया है. 


लेकिन ये जानना काफी दिलचस्प होगा कि इंसान मरने से पहले क्या सोचता है. हालांकि इस पर कई रिसर्च चल रही है. वहीं वैज्ञानिकों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. जो ये दावा करते हैं कि मरने से पहले इंसान के दिमाग में क्या चलता है वे इस बारे में बता सकते हैं.


आखिरी समय में दिमाग में जीवन की अच्छी और प्यारी बातें चलती हैं!


अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ लूइसविले के न्यूरोसर्जन डॉ. अजमल जेमार ने एक स्टडी कंडक्ट की है जिसके जरिए उन्होंने हैरान करने वाला दावा किया है. उन्होंने ये बताया है कि मरने से पहले इंसान के दिमाग में क्या चलता है. उसे कैसे ख्याल आते हैं. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुसार 87 साल के एक बुजुर्ग शख्स को, जिसका मिरगी का इलाज चल रहा था, जब उसे इलेक्ट्रोएनसिफेलोग्राम पर रखा गया था जब उसकी हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई.


स्टडी के मुताबिक इस रिसर्च के अनुसार शख्स के आखिरी समय में उसके दिमाग में उसकी जीवन की अच्छी और प्यारी बातें चल रही थीं. यानी दिल की आखिरी धड़कन के 15 मिनट पहले और 15 मिनट बाद उसका दिमाग जीवन की उन अच्छे पलों को याद कर रहा था. इंसान एक तरह से सपना देखने लगता है. फ्रंटियर ने एजिंग न्यूरोसाइंस में ये शोध पब्लिश किया गया है.


ये भी पढ़ें - 


डिलीवरी लेते वक्त महिला से हुई चूक, कैमरे में कैद हुई दिल तोड़ देने वाली घटना 


तस्वीर में छिपा है एक सब्जी का नाम, बता दिया तो समझे जाएंगे जीनियस