(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Trending News : इस टीवी स्टार ने ‘बदबू’ बेचकर एक हफ्ते में कमा लिए 38 लाख रुपये
Trending News : क्या कभी आपने ऑनलाइन फार्ट (Fart) बेचने का बिजनेस सुना है. सुनकर अजीब लग रहा होगा, पर यह सच है.अमेरिका की टीवी स्टार स्टेफनी मैटो अपने फार्ट को ऑनलाइन बेचकर लाखों रुपये कमा रहीं हैं.
Trending News : आपने ऑनलाइन फूड, ऑनलाइन ग्रॉसरी आइटम्स, मेडिसिन, कपड़ों औऱ कुछ अन्य जरूरी सामान की बिक्री के बारे में खूब सुना होगा. शायद इनमें से अधिकतर चीजों को आप यूज भी कर चुके होंगे, लेकिन क्या कभी आपने ऑनलाइन फार्ट (Fart) बेचने का बिजनेस सुना है. आपको सुनकर अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह सच है. अमेरिका की रिएलिटी टीवी स्टार स्टेफनी मैटो (Stephanie Matto) कुछ ऐसा ही करती हैं. वह अपने फार्ट को ऑनलाइन बेचकर लाखों रुपये कमा रहीं हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर खुद इस बारे में बताया है. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं पूरा मामला.
इस काम की खुद ही दी जानकारी
स्टेफनी मैटो ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने डिटेल में बताया है कि वह कैसे फार्ट बेचती हैं. वह इस वीडियो में बताती हैं कि वह अपने फार्ट्स को पहले एक जार में कैद करती हैं, जिसमें पहले से गुलाब की कुछ पंखुड़ियां मिली होती हैं. इसके बाद उसे एक पर्सनल नोट के साथ बेच देती हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें : Assam Tea: ये है देश की सबसे महंगी ‘लखपति’ चाय, स्वाद के साथ कीमत में भी कड़क! नीलामी में 99,999 रुपये किलो में बिकी
खाना-पान का रखती हैं खास ध्यान
स्टेफनी ने बताया कि इस काम के लिए वह अपने खान-पान पर ज्यादा फोकस करती हैं, ताकि गैस अच्छी बन सके. अच्छी गैस बनाने के लिए वह बींस, प्रोटीन, अंडे और दही को अपने खाने में शामिल करती हैं. जब फार्ट आता है तो उसे एक जार में कैद कर लेती हैं. इस जार में वह पहले से ही फूलों की पत्तियां भरकर रखती हैं. इससे फार्ट की बदबू खुशबू में तब्दील हो जाती है. इसके बाद वह इसका रेट तय कर बेच देती हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें : Watch: नहीं हो पा रहा था शादी का इंतजार, दुल्हन खुद ही वेन्यू तक पहुंच गई चला कर कार
इंस्टाग्राम पर ही करती हैं बिजनेस
स्टेफनी ने बताया कि इसे तैयार करने के बाद वह इंस्टाग्राम पर वीडियो डालती हैं. यहां पर लोग उनसे खरीदारी के लिए संपर्क करते हैं. फिर रेट तय करने के बाद वह इसे बेच देती हैं. उन्हें अब तक फार्ट के 97 ऑर्डर मिल चुके हैं. इनमें काफी ऑर्डर अभी पेंडिंग हैं. वह ऑर्डर को पूरा करने की कोशिश में लगी हैं. उन्होंने बताया कि फार्ट बेचकर उन्होंने एक हफ्ते में करीब 38 लाख रुपये कमाए हैं.