Trending News: अमेरिकी महिला ने गुलाबी रंग से रचाई शादी, 40 वर्षों से गुलाबी रंग से करती थी प्यार
Viral News: अमेरिका की एक महिला ने अपने पसंदीदा रंग गुलाबी से शादी करके सबको हैरान कर दिया है. महिला ने नए साल के पहले दिन इस अनोखी शादी की रस्में पूरी की हैं.
![Trending News: अमेरिकी महिला ने गुलाबी रंग से रचाई शादी, 40 वर्षों से गुलाबी रंग से करती थी प्यार American women loves pink colour and married with it know full story Trending News: अमेरिकी महिला ने गुलाबी रंग से रचाई शादी, 40 वर्षों से गुलाबी रंग से करती थी प्यार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/10/89695b32645fa3cce372867d99fcde35_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
American women crazy love to Pink colour: रंगो से प्यार सबको होता है, रंग बिरंगी दुनिया सभी को पसंद होती है. कोई अपने पसंदीदा रंग की गाड़ी खरीदता है तो कोई कपड़े. लेकिन क्या आपने सुना है कि किसी ने अपने पसंदीदा रंग से शादी ही कर ली हो. सुनने में थोड़ा अजीब है लेकिन ये एकदम सच है. अमेरिका की एक महिला ने ऐसा ही एक कारनामा किया है. महिला ने अपने पसंदीदा रंग से ही शादी कर ली है. महिला ने अपने पसंदीदा गुलाबी रंग से शादी करके सबको हैरान कर दिया है. महिला ने नए साल के पहले दिन इस अनोखी शादी की रस्में पूरी की हैं.
40 वर्षों से है गुलाबी रंग से प्यार
अमेरिका के कैलिफोर्निया की रहने वाली किटेन काय सेरा (Kitten Kay Sera) ने अपने पसंदीदा गुलाबी रंग से शादी कर ली है. शादी का थीम भी उन्होंने गुलाबी ही रखा था. उन्होंने अपने बाल भी गुलाबी रंग से रंगवा लिए थे. इस शादी में पिंक गाउन, पिंक कोट और पिंक टियारा में सेरा ने गुलाबी रंग से शादी की. उनकी इस शादी में हर कोई पिंक रंग के कपड़े पहनकर आया था. यहां तक कि शादी की रिंग भी गुलाबी रंग की ही थी. सेरा ने शादी के साथ-साथ मरते दम तक गुलाबी रंग पहनने की कसम भी खाई है. सेरा ने पिंक के 5 शेड्स वाले नमूने के साथ शादी की रस्में पूरी की हैं.
बच्चे के मजाक उड़ाने पर आया शादी का ख्याल
इस अनोखी शादी की घटना के पीछे एक बच्चे द्वारा कही गई बात छिपी हुई है. 2 साल पहले एक बच्चे ने गुलाबी रंग को लेकर महिला का मजाक बनाया था. सेरा ने बताया, '2 साल पहले स्केटबोर्ड पर सवार एक बच्चे ने मुझसे पूछा आपको गुलाबी रंग इतना ज्यादा पसंद है ना। मैंने हां कर दी। इसके बाद बच्चे ने पूछा कि मैं गुलाबी रंग से शादी क्यों नहीं कर लेती हूं.' बच्चे से बात करने के बाद सेरा के मन में गुलाबी रंग से शादी करने का ख्याल आया. उनका कहना है कि बीते 40 वर्षों से वो गुलाबी रंग के साथ रिलेशनशिप में है. आखिरकार इस साल उन्होंने उससे शादी ही कर ली.
यह भी पढ़े: Watch: रसगुल्ले पर टपकी दूल्हे की लार! टेंशन में बैठी दुल्हन के सामने हुआ बेपरवाह, गपागप खाता गया रसगुल्ला
यह भी पढ़ें: Watch: सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दुल्हन का किया गया मेकअप, वीडियो हुआ वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)