Shocking Prank Video: सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के लिए कंटेंट क्रिएटर तरह-तरह के वीडियो बनाकर अपलोड करते रहते हैं. कई कंटेंट क्रिएटर एक सब्जेक्ट पर ही कई वीडियो बनाना पसंद करते हैं, प्रैंक वीडियो उनमें ही एक है. इंडिया में प्रैंक वीडियो का ट्रेंड सबसे ज्यादा तब चलन में आया था, जब एमटीवी पर "एमटीवी बकरा" नाम का एक रियलिटी शो साल 1999 में ऑनएयर हुआ था, जिसे सायरस होस्ट करते थे. इस शो में भी सेलिब्रिटी के अलावा, राह चलते लोगों के साथ टीम के मेंबर कुछ प्रैंक करते थे. कई बार तो कुछ लोग बहुत ज्यादा नाराज हो जाते थे, तब उनसे तुरंत कहा जाता था कि आप कैमरे पर हैं और ये सिर्फ एक मजाक था.


इन दिनों प्रैंक वीडियो (Prank Video) बनाना एक आम बात हो गई है, जिसके लाखों वीडियो आपको सोशल मीडिया पर मिल जायेंगे. प्रैंक से कुछ लोग काफी नाराज़ भी हो जाते हैं और गुस्सा करने लगते हैं. कुछ लोग तो अगर वीडियो शूट हो रहा हो, तो कैमरा तक बंद करने की धमकी देने लगते हैं. कई केसेज में तो लोग गाली-गलौज या मारपीट करने पर भी उतर आते हैं, लेकिन हाल ही में हुई एक घटना में एक यूट्यूबर (American YouTuber) को प्रैंक करने के बदले गोली मार दी गई. जी हां, बिलकुल ठीक सुना आपने..ये घटना अमेरिका के वर्जीनिया में रहने वाले यूट्यूबर टैनर कुक (Youtuber Tanner Cook) के साथ घटित हुई जिनका अब अस्पताल के ICU में इलाज चल रहा है. इस घटना के पहले और बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. गोली चलाने वाला वीडियो अभी सामने नहीं आया है. पहले आप वायरल हुए ये वीडियो देखिए... 


 






कैसे और क्यों चली गोली


अब आप सोच रहे होंगे कि एक प्रैंक वीडियो बनाने पर गोली तक बात कैसे पहुंच गई. दरअसल टैनर कुक यूट्यूब पर क्लासीफ़ाइड गून्स ( Classified Goons) नाम से अपना एक चैनल रन करते हैं. इस पर वो अक्सर प्रैंक वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. उनके इस चैनल के करीब 43 हजार फॉलोअर्स हैं... 2 अप्रैल को वर्जीनिया के स्टर्लिंग में ड्यूल्स टाउन सेंटर मॉल (Dulles Town Centre) में टैनर एक प्रैंक वीडियो बनाने पहुंचे. जब वो वीडियो बना रहे थे तब वो 31 साल के एलन कोली के पास जा पहुंचे. टैनर प्रैंक कर रहे थे और उनका दोस्त कुछ दूरी से उनको रिकॉर्ड कर रहा था. बताया जा रहा है कि एलन को टैनर का प्रैंक पसंद नहीं आया और उन्होंने कथित तौर पर टैनर को पर पर गोली मार दी.


क्या हुआ आगे...


घटना के दौरान बाद टैनर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सोचना मिलते ही पुलिस ड्यूल्स टाउन सेंटर  में पहुंची और गोली मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद आरोपी ऐलन के खिलाफ एक आपराधिक शिकायत दर्ज की गई है जिसमें ये भी जिक्र किया गया है कि ऐलन एक पिस्तौल के साथ शॉपिंग सेंटर के फूड कोर्ट में मौजूद था जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने जानकारी दी है कि फूड कोर्ट में टैनर और ऐलन के बीच झगड़ा हुआ जिसकी वजह से ये गोली चली थी.


क्या कहना है यूट्यूबर का..


अमेरिका के यूट्यूबर टैनर जिनको गोली लगी और जिनका इलाज चल रहा है उन्होंने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए सफाई दी है कि ‘मैं बस प्रैंक कर रहा था और उस आदमी ने इसे अच्छी तरह नहीं लिया. उसने गोली चलाने से पहले कुछ नहीं कहा. सीधे गोली मार दी. गोली चलने के बाद से मॉल में अफरातफरी मच गई.’


ये भी पढ़ें: जब टाइगर ने कर लिया तेंदुए का शिकार... वायरल हो रहा ये दुर्लभ वीडियो