Trending American YouTuber Video: यदि आपको स्थानीय भाषाओं (Regional Language) का ज्ञान है तो ये आपके लिए इस स्थान की यात्रा करने में फायदेमंद सिद्ध होता है. स्थानीय भाषा का ज्ञान आपको उस जगह को ठीक से समझने के साथ ही वहां के लोगों से भी जुड़ने में मदद करता है. वहीं कई कंडीशन में तो ये आपको फ्री में खाना भी दिला देता है जैसा इस अमेरिकन यूट्यूबर के साथ हुआ. तेलुगु में खाना आर्डर करने पर कुछ रेस्तरां ने उनकी तारीफ की तो कई ने उन्हें मुफ्त में भोजन और डिस्काउंट भी दिया.
अमेरिकी यूट्यूबर (YouTuber) जिनका नाम "Xiaomanyk" है उन्होंने अमेरिका के न्यू जर्सी में भारतीय रेस्तरां का दौरा करने पर वहां तेलुगु (Telugu Language) में ऑर्डर देने का फैसला किया. उनके इस तरह से भाषा बोलने के प्रयास ने वहां मौजूद सभी का ध्यान आकर्षित किया और कुछ ने तो उन्हें मुफ्त भोजन भी कराया.
वीडियो देखिए:
तेलुगु बोलने पर मिली तारीफ
इस अमेरिकी YouTuber सबसे पहले फैमिली डिलाइट्स नाम के एक रेस्तरां पहुंचते हैं और वहां वो टूटी-फूटी तेलुगु में ईरानी चाय का ऑर्डर देते हैं. उनके प्रयासों पर किसी का ध्यान नहीं गया. इस पर लोगों ने उन्हें बस स्माइल पास की और कुछ ने उनके भाषा कौशल की तारीफ भी की.
इसके बाद ये अमेरिकी यूट्यूबर हैदराबाद हाउस (Hyderabad House) नाम के एक रेस्तरां पर गए. YouTuber ने वही तरकीब निकाली और कुछ स्वादिष्ट बिरयानी के मजे लिए. इस बार उन्हें तारीफों के अलावा मुफ्त की चाय भी पीने को मिली. इस तरह से उन्होंने ये सिलसिला जारी रखा और तारीफों के साथ ही साथ मुफ्त में कई तरह के भोजन भी प्राप्त किए.
ये भी पढ़ें:
Viral Video: चॉपस्टिक से खाना नहीं खा पा रहा था बच्चा तो रोने लगा, यूजर्स बोले- हाथ से खा लो
मगरमच्छ के मुंह से मुंह लगाकर शख्स ने निकाला पत्ता और फिर मजे से ली सेल्फी, Video देखिए