9 फीट लंबा सांप काटने की कोशिश कर रहा था और ये शख्स उसे पकड़ रहा था... देखें ये वीडियो
Viral Video: वायरल हो रहे इस दिल दहला देने वाले वीडियो में 9 फुट लंबे रैट स्नेक ने जूकीपर को काटने की कोशिश, जिसे देख कोई भी घबरा जायेगा.
Shocking Video: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक शॉकिंग वीडियो भी अक्सर सामने आते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ऐसे वीडियो ज्यादातर स्टंट, एक्सीडेंट या फिर खौफनाक जानवरों से जुड़े होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक नौ फीट लंबे सांप का भी सामने आया है, जिसमें वो चिड़ियाघर की देखभाल करने वाले जो डसने की कोशिश करता है.
अमेरिकी यूट्यूबर और रेप्टाइल ज़ू के संस्थापक, जे ब्रेवर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक रोमांच से भरा वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो 9 फुट लंबे रैट स्नेक को संभालते की कोशिश कर नजर आ रहे हैं. ये रैट स्नेक दुनिया के सबसे बड़े सांपों में से एक माना जाता है. वीडियो में, ब्रेवर इस सांप को हाथ में पकड़े हुए ये बताते हैं कि ये सांप एक कील्ड रैट स्नेक है, जो दुनिया के सबसे बड़े रैट स्नेक में से एक है और रियर-फैंग्ड है. रियर-फैंग्ड का मतलब होता है कि इसे जहर छोड़ने के लिए अपने शिकार को चबाना पड़ता है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
क्या होता है रैट स्नेक
ब्रेवर ने वीडियो एक कैप्शन में विस्तार से बताया है कि, "दुनिया के सबसे बड़े रैट स्नेक में से एक और यह 9 फीट लंबा स्नेक मुझे पुश कर रहा है. उन्हें किल्ड रैट स्नेक कहा जाता है और ये रियर फैंग्ड होते हैं. इसका मतलब है कि उन्हें आपको चबाने की जरूरत है." अपने जहर को छोड़ने के लिए लेकिन अच्छी खबर यह है कि, अधिकांश पीछे वाले नुकीले सांपों में हल्का जहर होता है. मैंने सोचा कि मैं यह पता लगाने के लिए आगे बढ़ूंगा. वे सभी सतहों पर बहुत तेज हैं, यहां तक कि पेड़ों और पानी से गुजरते हुए ये सुंदर दक्षिण एशियाई सांप को खाते हैं."
ये भी पढ़ें: नदी किनारे पानी पी रहा था चीता, अचानक मगरमच्छ ने आकर दबोच लिया और फिर...