Viral Video: हमारे देश में बर्फबारी देखने के लिए पर्यटकों को पहाड़ी राज्यों का रुख करते देखा जाता है. पहाड़ों में कई फीट की ऊंचाई पर गिरने वाली बर्फ अक्सर आकर्षण का केंद्र होती है. फिलहाल पर्यटकों के दिल बहलाने और मन के सुकून देने वाली यह बर्फ कई देशों में आफत का काम करती है. दरअसल जिन देशों में पड़ने वाली भयंकर ठंड के कारण बर्फबारी ज्यादा होती है. वहां रहने वालों को आए दिन इससे लड़ना पड़ता है.


हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया में भारी बर्फबारी के बाद का नजारा देख हर कोई सहम गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कैलिफोर्निया में एक घर के ऊपर गिरी बर्फ को हटाते दो लोग नजर आ रहे हैं. जिस दौरान वह बर्फ हटाते हैं, वह किसी बड़े विशालकाय पत्थर से बड़ी नजर आती है. जिसके वजन से दबकर लकड़ी से बने घर टूट भी सकते हैं. जिससे घरों में रहने वालों को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है.






घर की छत से हटाई बर्फ की स्लैब


वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर एबीसी न्यूज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो में संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया में सिएरा नेवादा की पहाड़ियों पर रिकॉर्ड बर्फीली सर्दी के बाद घरों को बर्फ की परत के नीचे घिरा देखा गया है. इस बीच अपने घर की छत से हटा रहे दो युवकों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में जैसे ही शख्स बर्फ के टुकड़े को आरी की मदद से काटता है तो पत्थर के टुकड़े के बराबर बर्फ टूटकर गिरती नजर आती है.


वीडियो ने खींचा यूजर्स का ध्यान


वीडियो में घर के आसपास बर्फ की मोटी परत को देखा जा रहा है. वहीं छत पर भी भारी मात्रा में बर्फ जमी दिख रही है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींच रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक एक लाख 60 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है, वहीं 5 लाख 60 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे देख लिया है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अपने हैरतअंगेज रिएक्शन कमेंट करते नजर आ रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः शिकार के पीछे भागता रहा रफ्तार का बादशाह टाइगर... फिर भी कुछ हाथ नहीं लगा! देखें वीडियो