Pakistani Reaction on Ram Mandir: आज भारतवासियों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. दशकों के इंतजार के बाद अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने जा रहा है. आज यानी 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. देश भर के करोड़ों श्रद्धालुओं में खूब उत्साह है. सोशल मीडिया पर भी लोग भगवान राम के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन इस मौके पर पाकिस्तान में ट्विटर पर जो ट्रेंड कर रहा है. वह वाकई हैरान करने वाला है. आइए जानते हैं पाकिस्तान में क्या कर रहा है ट्रेंड. और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर क्या कह रहे हैं पाकिस्तान में लोग.
पाकिस्तान में बाबरी मस्जिद कर रहा है ट्रेंड
एक और जहां भारत के करोड़ों लोग अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मना रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में बाबरी मस्जिद ट्रेंड कर रही है. लोग इसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्वीट कर रहे हैं. भारत में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पाकिस्तान में काफी नाराजगी जाहिर की जा रही है. पाकिस्तान में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन बाबरी मस्जिद खूब ट्रेंड कर रहा है.
पाकिस्तान में एक यूजर ने बाबरी मस्जिद की पुरानी वीडियो शेयर की है.
एक और यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा है. 'बाबरीमस्जिद हमेशा हमारे दिलों में रहेगी. चाहे वो मिटाने की कितनी भी कोशिश कर लें.'
एक और यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा है 'हमेशा याद किया जाएगा.'
एक यूजर ने भारत के राजनेता असदुद्दीन ओवैसी की पुरानी वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'कभी मत भूलो और कभी माफ मत करो.'
एक और पाकिस्तानी यूजर ने पोस्ट किया 'ब्लैक डे, आप मस्जिद को मंदिर बना सकते हैं, लेकिन इस्लाम हमेशा रहेगा.'
यह भी पढ़ें: Video: यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहे ये राम भजन, करोड़ों में हैं व्यूज़, PM Modi ने भी की थी तारीफ