Video: स्नोफॉल के बीच पतली स्वेटर पहने दिखा शख्स, बेबाकी से बोला- तीन पेग मार रखे हैं
Viral Video: एक वीडियो इन दिनों यूजर्स का फेवरेट बना हुआ है. जिसमें पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के बीच शख्स को पतली स्वेटर पहने देखा जा रहा है.वहीं उसका बेबाकी भरा अंदाज यूजर्स को काफी हंसा रहा है.
Snowfall Viral Video: देश में बीते कुछ दिनों से काफी ज्यादा ठंड का माहौल देखा गया. इस दौरान पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी होती नजर आई. जिसके चलते बड़ी तादाद में पर्यटकों ने पहाड़ी राज्यों का रुख किया. पहाड़ों पर गिरने वाली बर्फ अक्सर पर्यटकों को आकर्षित करती है. ऐसे में हर किसी को गिर रही बर्फ के बीच सेल्फी और तस्वीरें लेते देखा गया. इसी बीच एक शख्स अपने बेबाक अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
दरअसल सोशल मीडिया पर सामने आई एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसे यूजर्स अपने दोस्तों संग शेयर करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में पहाड़ों पर बर्फबारी के बीच पर्यटकों को मस्ती करते देखा जा सकता है. इसी बीच न्यूज एजेंसी एएनआई की माइक आईडी लिए एक रिपोर्टर पर्यटक का इंटरव्यू लेने लगता है. जो की भारी बर्फबारी के बीच सिर्फ एक पतली स्वेटर में नजर आ रहा है.
3 पेग मार रखे हैं...#Trending #trendingvideo #viral pic.twitter.com/J9ARwsIxXH
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) January 23, 2023
स्नोफॉल के मजे ले रहे पर्यटक
वीडियो की खास बात यह है कि जहां कड़ाके की ठंड के बीच हर कोई मोटी-मोटी जैकेट पहने हुआ है, वहीं एक शख्स सिर्फ पतले से स्वेटर में नजर आ रहा है. जिसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसे ठंड बिल्कुल भी नहीं लग रही है. ऐसे में सवाल के जवाब देते हुए वह बताता है कि वो गुड़गांव से आया है और स्नोफॉल उसे अच्छा लगा रहा है. वहीं स्नोफॉल के दौरान उसे ठंड नहीं लगते देख हर कोई हैरान नजर आ रहा है.
बेबाकी से दिया जवाब
इसके साथ ही रिपोर्टर के इशारे को समझ जाता है कि वह कड़ाके की ठंड के बीच सिर्फ स्वेटर पहनने को लेकर सवाल कर रहा है. इस पर शख्स बेबाकी से बताता है कि उसने शराब के तीन पेग लगा रखे हैं. जिसके कारण उसे ठंड नहीं लग रही है. इस पर रिपोर्टर और आस-पास खड़े लोग अपनी हंसी को रोक नहीं पाते हैं. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे देख हर किसी की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है.
यह भी पढ़ेंः Viral Video: शेरों के झुंड में दिखा आपसी मतभेद,