Trending Video: भारत के खाने के शौकीन पूरी दुनिया में है. खासकर पंजाबी और मुगलई खाना लोगों की जुबान पर जोरदार चटकारे देता है. इसके साथ ही चाइनीज फूड के भी लोग दीवाने हैं. मोमोज हों या फिर नूडल्स, हर कोई इसे देखकर लार टपकाता है. भारत में चाइनीज फूड का बाजार करोड़ों रुपये का है. लेकिन शायद चीन वाले अपने खाने से ऊब चुके हैं इसलिए वह अपना रुख भारतीय खाने की तरफ कर रहे हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में चीन भारत के खाने को अडॉप्ट करता दिखाई दे रहा है, जहां चीन में एक स्ट्रीट वेंडर अमृतसरी कुलचे बनाता दिखाई दे रहा है वो भी शुद्ध देसी तंदूर में.
चीन में बनते दिखे अमृतसरी कुलचे
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चीन में एक स्ट्रीट वेंडर तंदूर पर कुलचे सेकता हुआ दिखाई दे रहा है. यह अमृतसरी कुलचे हैं जिन्हें यह स्ट्रीट वेंडर देसी तरीके से बनाता दिखाई दे रहा है. कुलचे को शख्स पहले बैलन से बेलता है जिसके बाद वह उसमें धनिया और मसाले छिड़क कर उसे तंदूर में सिकने के लिए डाल देता है. थोड़ी ही देर बाद तंदूर से गरमा गर्म कुलचे बनकर बाहर निकलते हैं जिन्हें शख्स पैकेट में डालकर पार्सल के लिए तैयार कर रहा है. वीडियो एक भारतीय फूड व्लॉगर ने शूट किया है.
यह भी पढ़ें: 3 BHK फ्लैट और 80 लाख रुपये का पैकेज, 11 हजार रुपये कमाने वाली तलाकशुदा महिला ने मांगा ऐसा हमसफर
पूरी दुनिया में मशहूर है अमृतसरी कुलचा
अमृतसर का फूड पूरी दुनिया में मशहूर है. इस शहर को स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए भी जाना जाता है. शहर के सबसे प्रमुख व्यंजनों में से एक, अमृतसरी कुल्चा - जिसमें मसाला भरा जाता है, मक्खनयुक्त फ्लैटब्रेड - पूरे भारत में व्यंजन प्रेमी इसे पसंद करते हैं. हालांकि, अब इसकी पॉप्युलैरिटी पूरी दुनिया भर में पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: 'थ्री इडियट' जैसे साइंस के फॉर्मूले से बचाई लोगों की जान, मुंबई के 'रैंचो' ने ऐसे किया कमाल
लगता है चीन वाले मोमोज से ऊब गए
वीडियो को amritsarislive नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 8 लाख 84 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...लगता है चीन वाले मोमोज से ऊब गए हैं. एक और यूजर ने लिखा...हम मोमोज खा रहे हैं और चीन वाले कुलचे, कितना पारिवारिक माहौल है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इंडियन फूड इज बेस्ट.
यह भी पढ़ें: ऑफिस में लड़ा रहे थे इश्क, कंपनी ने दिखाया बाहर का रास्ता तो अदालत पहुंचा कपल, यहां जानें