Watch: दही में पेड़ा डालकर बना दी लच्छेदार लस्सी, देखकर आ जाएगा मुंह में पानी
Trending Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों पेड़े वाली लस्सी काफी ज्यादा वायरल हो रही है. जिसका वीडियो देख यूजर्स के मुंह में पानी आ गया है.
Trending Video In Hindi: सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के स्ट्रीट फूड्स के नए वीडियो सामने आते जा रहे हैं. इन दिनों स्ट्रीट फूड वेंडर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए नए-नए एक्सपेरिमेंट कर नई डिशेज लेकर आ रहे हैं. जिसे स्वाद के दीवाने एक बार तो खाने की इच्छा जरूर जाहिर करते देखे जा रहे हैं.
बीते संबे समय से सोशल मीडिया पर कई फूड ब्लॉगर नए-नए स्ट्रीट फूड्स आइटम को सभी के सामने ला रहे हैं. जिसमें कई बार दर्शकों बेहतरीन डिशेज देखने को मिलती है. वहीं कई बार खाने के साथ किया गया प्रयोग दर्शकों को बेहद ही घटिया लगता है. जिसके कारण यूजर्स वियर्ड फूड की कैटेगरी में रखते हैं. फिलहाल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्ट्रीट फूड वेंडर को एक नई तरह की लस्सी बनाते देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में वेंडर को बड़ी मात्रा में पेड़े वाली लस्सी बनाते दिख रहा है. जिसे देख हर कोई हैरान नजर आ रहा है. आमतौर पर लस्सी को बनाने के लिए लोगों को दही में शक्कर और केसर डालकर बनाते देखा जाता है. वहीं इस पेड़े वाली लस्सी को अनोखे अंदाज में बनाते देखा जा रहा है. फिलहाल वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स बड़े से बर्तन में पहले मलाई के साथ पेड़े और बर्फ डाल कर फेंटता है.
जिसके बाद निकले मक्खन को गिलास में डाल देता है. वहीं बाद में दही में शक्कर डालकर उसे फेंट कर लस्सी बनाता है. जिसे पहले से गिलास में रखे पेड़े वाले मक्खन के साथ डालकर सर्व करता है. जिसके ऊपर से एक बार फिर से पेड़े वाले मक्खन को रखता है. फिलहाल सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी धमाल मचा रहा है. वहीं खबर लिखे जाने तक वीडियो को हजारों की संख्या में व्यूज मिल गया है. ज्यादातर यूजर्स ने इस लस्सी को जबरदस्त बताया है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: वॉशरूम में प्रैंक करने छुपी महिला, लड़के ने आते ही कर दी ऐसी हालत
Watch: अपनी जान बचाने के बजाय बिल्ली के ही पीछे पड़ा चूहा, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी