Alvida KK: Amul ने डूडल बनाकर दी सिंगर को श्रद्धांजलि, सोशल मीडिया यूजर्स हुए भावुक
Amul Tribute To KK: डेयरी ब्रांड अमूल का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें अमूल ने मशहूर सिंगर स्वर्गीय कृष्णकुमार कुन्नथ यानी केके को श्रद्धांजलि दी है.
![Alvida KK: Amul ने डूडल बनाकर दी सिंगर को श्रद्धांजलि, सोशल मीडिया यूजर्स हुए भावुक amul paid tribute to singer kk post viral on social media Alvida KK: Amul ने डूडल बनाकर दी सिंगर को श्रद्धांजलि, सोशल मीडिया यूजर्स हुए भावुक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/470582fdbe2fd4090a30cf1952a51b3d_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tribut To Singer KK: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके(singer KK death)का 2 जून को अंतिम संस्कार हो गया. अभी भी लोगों को ये यकीन नहीं हो रहा है कि बॉलीवुड (Bollywood)को इतने हिट गाने देने वाले केके अब इस दुनिया में नहीं रहे. वहीं केके को सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी कड़ी में अमूल ने भी कृष्णकुमार कुन्नथ यानी केके को अनोखे तरीके से श्रद्धांजलि दी है.
डेयरी ब्रांड अमूल (Amul)ने स्वर्गीय केके के लिए एक खास डूडल बनाया है. डेयरी ब्रांड ने डूडल पर लिखा- "यारों...याद आएंगे ये पल." अमूल का ये पोस्ट सोशल मीडिया यूजर्स का दिल छू रहा है. ये पोस्ट नेटिजन्स का दिल जीत रहा है और यही कारण है कि अमूल का ये डूडल पोस्ट तेजी से वायरल भी हो रहा है.
#Amul Topical: Tribute to popular playback singer… pic.twitter.com/NIXXmpQWZa
— Amul.coop (@Amul_Coop) June 2, 2022
डूडल में क्या है खास?
अमूल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से केके को श्रद्धांजलि देता डूडल शेयर किया है. अमूल ब्लैक एंड व्हाइट ग्राफिक्स में केके के दो एनिमेटिड स्केच बनाए हैं. स्केच में आप देख सकते हैं कि वह हाथ में माइक लेकर परफॉर्म कर रहे हैं. डूडल पर, 'अलविदा केके 1968-2022' भी लिखा हुआ है. अमूल ने डूडल को शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'लोकप्रिय गायक को श्रद्धांजलि.'
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter)पर अमूल का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 4 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. इसी के साथ यूजर्स ट्वीट को री-ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अलविदा केके आप हमेशा हमारे दिल में रहोगे.' एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा.'
ये भी पढ़ें- Watch: Sea Turtle और Tiger Shark के बीच हुई रोमांचक लड़ाई, जानिए किसने मारी बाजी?
ये भी पढे़ं- Snake Viral Photo: पैनल रूम में फन फैलाए बैठा था Cobra, फिर जो हुआ वो आप भी देखिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)