Video: सड़क पर जमा थी लाखों की भीड़, अचानक आ गई एंबुलेंस! फिर लोगों ने ऐसे दिया रास्ता
Viral Video: इंदौर में निकल रही एक धार्मिक यात्रा जिसमें कि 5 लाख लोग शामिल थे, 5 लाख की भीड़ में जब एक एंबुलेंस पहुंची तो वहां ड्यूटी संभाल रहे अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए.
Trending News: हर साल इंदौर में होली के बाद प्रतिष्ठित रंग पंचमी का आयोजन होता है. इसमें करीब 5 लाख लोग शामिल होते हैं और यह एक धार्मिक रैली की तरह आयोजित की जाती है. यह होली का त्यौहार मनाने वाली महासभा है. ऐसे में इस सभा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जो कि वहां 5 लाख लोगों की जिम्मेदारी संभाल रहे अधिकारियों की नींद उड़ा सकता था. आइए आपको पूरी खबर से रूबरू करवाते हैं.
दरअसल, इंदौर में निकल रही एक धार्मिक यात्रा जिसमें कि 5 लाख लोग शामिल थे, इस यात्रा में एक हैरान कर देने के बाद राहत देने वाला मामला पेश आया. 5 लाख की भीड़ में जब एक एंबुलेंस पहुंची तो वहां ड्यूटी संभाल रहे अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए. लेकिन यात्रा में शामिल लोगों की सूझबूझ से एंबुलेंस को आसानी से रास्ता मिल गया. वहां मौजूद 5 लाख की भीड़ ने सूझबूझ दिखाते हुए एंबुलेंस के लिए रास्ता साफ कर दिया जिससे एंबुलेंस आसानी से भीड़ के बीच से निकलने में सफल रही.
देखें वीडियो
इंदौर का यह वीडियो, सिविक सेंस और नागरिक अनुशासन का शानदार उदाहरण है।
— Ankit Kumar Avasthi (@kaankit) March 30, 2024
आप देख सकते हैं लाखों लोग रंगपंचमी के उत्सव में सड़कों पर मगन हैं फिर भी एक एंबुलेंस को कितने अनुशासन से रास्ता दे रहे हैं। 👏🏽 pic.twitter.com/jbeBkk3J3Q
इस भीड़ वाली यात्रा में खुद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मौजूद थे. इस रंग पंचमी के जुलूस में जब एंबुलेंस को रास्ता देने की बात आई तो सभी अपनी मौज मस्ती छोड़कर एंबुलेंस को रास्ता देने में जुट गए. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे Ankit Kumar Avasthi नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 1लाख 12 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं वीडियो को कई बार लाइक किया गया है. इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है.
यह भी पढ़ें: Video: फोन में इतना खो गई मां कि बच्चे को कर दिया फ्रिज में बंद... दिल दहला देगा ये वीडियो