सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग इसे जमकर वायरल कर रहे हैं. दरअसल, ये वीडियो कोलकाता के एक कैफे का है जहां एक बैंड ग्रुप ने 90 के दशक का एक गाना गाया, जिसपर एक बुजुर्ग कपल रोमांटिक अंदाज में डांस करते दिखे.


ये वीडियो ममता शर्मा दास नाम के यूजर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए ममता ने लिखा, "यही कोलकाता की खूबसूरती है. कल रात मैं एक कैफे में थी जहां एक बैंड ग्रुप 90 के दशक के गाना गा रहा था. वहीं, यह बुजुर्ग कपल रोमांटिक गाने पर डांस करता दिखा."



जानिए वीडियो में क्या है खास


वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कैफे में एक बैंड ग्रुप 90 के दशक के गाना गा रहा है. तभी एक कपल अपने टेबल से उठकर बाहर आता है और डांस करने लगता है. इसके बाद कुछ और लोग उनके पास आकर डांस करने लगते हैं. वहीं, कुछ उन्हें चीयर करने लगते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं इस वीडियो को अब तक 30 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं, जबकि अबतक हजारों लोगों ने इसे शेयर भी किया है.


लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया


इस पोस्ट के कमेंट में लोग अपनी प्रतिक्रिया भी देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ये बेहद खूबसूरत वीडियो है. हर कपल की चाहत होती है एक ना एक दिन अपने पार्टनर के साथ ऐसे ही किसी खूबसूरत गाने पर डांस करे." वहीं एक और यूजर ने लिखा, "शायद इसे ही प्यार कहते हैं." एक यूजर ने कहा, "कोलकाता बेहद प्यारा शहर है. यहां के लोग बेहद प्यारे हैं."


ये भी पढ़ें :-


इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी कंगना रनौत, 1 फरवरी से खुलेंगे 100% क्षमता के साथ सिनेमा हॉल | Uncut


Union Budget 2021: कैसे तैयार होता है बजट, क्यों बरती जाती है गोपनीयता, कौन-कौन होते हैं शामिल? | Uncut