अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को 'भगवान' की तरह पूजने वाले भारतीय की मौत, घर में लगा रखी थी ट्रंप की मूर्ति
पिछले चार सालों से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिमा स्थापित कर पूजा कर रहे उनके एक भारतीय फैन का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. बताया जा रहा है कि वह ट्रंप के कोरोना संक्रमित होने की खबर सुनने के बाद से काफी परेशान थे.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वास्थ्य के लिए दुआ कर रहे उनके एक भारतीय फैन बुसा कृष्णा राजू की दिल का दौरा पड़ने से रविवार को मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बुसा कृष्णा राजू अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के कोरोना संक्रमित होने की खबर सुनने के बाद से काफी अवसाद में थे. बुसा ने ट्रंप के जल्द से जल्द ठीक होने के लिए उपवास भी रखा था.
घर पर ट्रंप की 6 फीच ऊंची मूर्ति की थी स्थापित
कृष्णा राजू अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के डाई-हार्ड फैन थे. ट्रंप के प्रति बुसा कृष्णा के लगाव का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उसने अपने घर पर ट्रंप की 6 फीट लंबी मूर्ति भी बनवा रखी थी. वह पिछले चार सालों से इस मूर्ति की रोज पूजा कर दुग्धाभिषेक करता था और मूर्ति के पैर भी छुआ करता था. तेलंगाना के किसान कृष्णा राजू ने 14 जून को 20 लोगों की मदद से अपने घर के एक टिन शेड के नीचे ट्रंप की 6 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित कराई थी.
ट्रंप की मूर्ति के लिए खर्च किए थे 2 लाख रुपये
ट्रंप की मूर्ति के लिए कृष्णा राजू ने तकरीबन 2 लाख रुपये खर्च किए थे. मूर्ति स्थापित करने के अलावा कृष्णा राजू ने अपनी खास चीजों में भी ट्रंप की तस्वीर लगाई हुई थी. यहां तक की कृष्णा के मोबाइल के बैक कवर पर भी डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर लगी हुई थी. कृष्णा हैदराबाद से 120 किलोमीटर दूर जनगांव जिले के सुदूर कोन्ने गांव का रहने वाला था. पहले तो गांव के लोग कृष्णा का मजाक उड़ाया करते थे लेकिन जब उन्हे पता चला कि यह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का दुनिया भर में अकेला मंदिर है तब जाकर लोगों ने उन्हे गंभीरता से लेना शुरू किया था.
ट्रंप के स्वास्थ्य के लिए रखे थे उपवास
कृष्णा के परिवार के मुताबिक ट्रंप को कोविड-19 संक्रमित होने की खबर आने के बाद से ही कृष्णा काफी उदास हो गए थे. उन्होने ट्रंप के जल्द से जल्द ठीक होने के लिए व्रत रखा और काफी प्रार्थनाएं भी कीं. वह काफी तनाव में थे और चिंता के कारण सो भी नहीं पा रहे थे. इन्ही सब के बीच रविवार को कृष्णा को कार्डिऐक अरेस्ट आया और उनकी मौत हो गई. परिवार का कहना है कि कृष्णा ट्रंप को एक मजबूत नेता मानता था और वह उनके 'साहसिक दृष्टिकोण' को काफी पसंद करता था.
ट्रंप और उनकी पत्नी पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव
गौरतलब है कि पिछले दिनों अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया कोरोना संक्रमित पाए गए थे. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पहले उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया था. लेकिन जब बाद में ट्रंप की तबीयत बिगड़ने लगी तो उन्हे मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ट्रंप पिछले हफ्ते ही अस्पताल से डिस्चार्ज होकर लौटे हैं.
ये भी पढ़ें
तानाशाह किम जोंग उन की आंखों में आए आंसू, उत्तर कोरिया की जनता से माफी मांगते हुए कही ये बात
जानिए आखिर क्यों वर्क फ्रॉम होम करने वाले अपने ही कर्मचारियों की जासूसी कर रही हैं कंपनियां