Watch: अगरतला की एक NGO भूखे जानवरों को देती है भोजन, वायरल वीडियो देखकर यूजर्स बोले- Great Job
Viral NGO Video: फेसबुक पर वायरल वीडियो में एक एनजीओ के कुछ सदस्य, सड़क के जानवरों को भोजन खिलाते नजर आते हैं. वीडियो देखकर यूजर्स एनजीओ की तारीफ कर रहे हैं.
Trending: सड़क पर रहने वाले जानवर (Stray Animal) दिन भर भटक कर अपने लिए दो वक्त की रोटी खोजते रहते हैं. इसके बावजूद ये ज्यादातर भूखे ही रह जाते हैं, जिसकी वजह से इनको बीमारी भी घेर लेती है. भूखे जानवरों का पेट भरने के लिए अगरतला (Agartala) की एक संस्था दिन रात मेहनत करती है. ये संस्था सड़क पर रहने वाले जानवरों को भोजन उपलब्ध कराती है.
वायरल वीडियो में अगरतला की एक संस्था "Pawsome" (NGO) के वर्कर्स को देखा जा सकता है. ये वर्कर सड़क पर जाकर जगह जगह मौजूद जानवरों को खाना देते हैं. ये सभी जानवर खाना पाकर इसे खाने लगते हैं जिसे देखकर यूजर्स के दिल को बहुत संतुष्टि मिलती है.
वीडियो देखें:
वीडियो में संस्था के सदस्यों (NGO members) को दो पहिया वाहन से खाना लाते दिखाया जाता है. खाना निकालकर जानवरों को खाना प्लेट में अच्छी तरह से रखकर खिलाया जाता है, जिसे देख यूजर का दिन बन जाता है. इस संस्था ने ये वीडियो अपने फेसबुक पेज "Pawsome-Agartala registered" पर शेयर किया है. ऑनलाइन वीडियो (Online Video) शेयर किए जाने के बाद इसको एक मिलियन से ज्यादा बार देखा (1.1 Million views) जा चुका है जबकि 177k यूजर्स को वीडियो पसंद आया है. यूजर ने कमेंट करके इस संस्था के कार्यों को बहुत सराहा है.
ये भी पढ़ें:
Watch: मम्मी! मम्मी! बोलकर तोते ने घर के अंदर आने की लगाई गुहार!
Watch: अपने टास्क को पूरा करता ये कुत्ता बहुत है स्मार्ट, यूजर्स हो गए इसके फैन