Matchbox Trending News: अक्सर दोस्तों से लेकर किसी भी जगह पर एक साथ काम कर रहे सहयोगियों को एक-दूसरे के सामान का इस्तेमाल करते देखा जाता है. आमतौर पर स्कूल, कॉलेज में पढ़ने वाले दोस्तों या फिर ऑफिस में काम करते समय सहयोगी एक दूसरे के पेन या किसी जरूरी चीज का इस्तेमाल कर लेते हैं. कई बार लोग इस्तेमाल करने के बाद यह चीजें वापस करना भूल जाते हैं.


फिलहाल कुछ मौकों पर लोगों को अपनी चीजें वापस मांगते देखा जाता है. वहीं ज्यादातर मामलों में लोग इन्हें मामुली सी चीज समझकर भूल जाते हैं. हाल ही में एक कार्यालय लेटर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें 19 तिल्लियों की एक माचिस को वापस करने का जिक्र किया गया है. जिसे देख यूजर्स को काफी हैरानी है रही है. वहीं यह लेटर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.


यहां देखें लेटर:




 


वायरल हो रही तस्वीर


वायरल हो रही इस तस्वीर से पता चलता है कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के बिजली विभाग में एक शख्स ने ऑफिस की माचिस लेने के बाद उसे नहीं लौटाया, जिसे वापस मांगने के लिए कार्यालय अधिकारी की ओर से उन्हें एक लेटर लिखा गया. जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. लेटर के अनुसार यह घटना साल 2018 के जनवरी महीने की है.


3 दिनों का अल्टीमेटम


जानकारी के अनुसार 23 जनवरी को बिजली विभाग के कार्यालय सहायक ने ऑफिस में रखी एक माचिस को ले लिया था. जिसमें 19 तिल्लियां बची हुई थी. जिसे उन्होंने नहीं लौटाया. इस पर सहायक अभियन्ता की ओर से उन्हें पत्र लिखकर 3 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए माचिस वापस किए जाने की बात कही गई. फिलहाल अब यह पत्र सोशल मीडिया पर हर किसी को हैरान करने के साथ ही तेजी से वायरल हो रही है.


यह भी पढ़ेंः Video: मार्केट में वायरल हुआ 'बेशरम रंग' का रैप वर्जन,