Video: एनाकोंडा को उठाकर स्टाइल मार रहा था शख्स, गुस्से में सांप ने कई बार काटा
Shocking Video: एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक आदमी एक विशाल एनाकोंडा को संभालता हुआ दिखाई दे रहा है. इस दौरान ये बड़ा सांप आदमी को कई बार काटता है.
Trending Anaconda Video: ग्रीन एनाकोंडा, दुनिया के सबसे बड़े सांपो में से एक होता है. एनाकोंडा सांप कोलंबिया में ओरिनोको बेसिन, ब्राजील में अमेज़ॅन नदी बेसिन और वेनेज़ुएला में बाढ़ वाले ललनोस घास के मैदानों में सबसे अधिक संख्या में पाए जाते हैं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक आदमी एक विशाल एनाकोंडा को संभालता हुआ दिखाई दे रहा है.
इस वायरल हो रहे वीडियो को इंस्टाग्राम पर 'निकथव्रांगलर' नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है कि, "काउबॉयिंग इट अप विथ ए नॉटी एनाकोंडा!" वीडियो में, निक नाम के आदमी को हाइपर हो रहे एनाकोंडा को अपनी दोनों बाहों में उठाते हुए देखा जा सकता है. तभी अचानक, ये बड़ा सांप निक को उसके पेट और हाथ पर काटने लगता है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
वीडियो को मिले मिलियन व्यूज़
वीडियो में आपने देखा कि विशालकाय सांप निक को उसके पेट और हाथ पर तेज़ी से कई बार काटने लगता है. वह इस दौरान चिल्लाता है, लेकिन दर्शकों को बताता है कि यह जहरीला बिलकुल नहीं है. इस रील को 45 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 466k लाइक्स भी इस रील को मिल चुके हैं.
जहरीले नहीं होते हैं ये सांप
गौरतलब है कि हरा एनाकोंडा सबसे भारी और सबसे लंबे सांपो की गिनती में आता है. इनकी लंबाई 30 फीट तक पहुंच सकती है और 250 किलोग्राम तक इनका वजन पहुंच सकता है. सभी बूआओं की प्रजाति की तरह, ये बिना जहर वाले होते हैं. हालांकि एनाकोंडा काटता जरूर है, लेकिन काटने से कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है.
ये भी पढ़ें: