Watch: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बाहुबली केला, सेल्फी लेने के लिए दूर-दूर से आ रहे लोग
Trending Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक केले के पेड़ ने तहलका मचा रखा है. दरअसल एक शख्स ने 7 फीट लंबा केला का तना उगाया है, जिसे देख हर कोई हैरान हो रहा है.
Trending Video In Hindi: इन दिनों कई किसान पारंपरिक खेती के अलावा नए प्रयोग कर वैज्ञानिक तरीकों से खेती कर नई-नई किस्मों को उगाते देखे जा रहे हैं. जिसके कारण कई बार हमें सोशल मीडिया पर अपने नॉर्मल साइज से कई गुना बड़े फल देखने को मिलते रहते हैं. जिन्हें देख हर कोई हैरान हो जाता है. फिलहाल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसे ही फल ने सभी को चौंका कर रख दिया है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी में कोट्टापल्ली मंडल के वाकाटिप्पा गांव में उगाए गए 7 फीट लंबे केले के तने ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. सोशल मीडिया पर करीब 60 किलोग्राम वजन का 7 फीट लंबा केला का तना वायरल हो रहा है. जिसे सोशल मीडिया पर 'बाहुबली केला' नाम दिया गया है.
फिलहाल इस बाहुबली केले को आंध्र प्रदेश के रहने वाले अनाला सुदर्शन ने उगाया है. जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान करती दिख रही हैं. वहीं अनाला सुदर्शन का कहना है कि उन्हें केले का पौधा उनकी बेटी से मिला है जो की बैंगलोर में रहती है. उनके इनुसार उन्होंने इस केले के पेड़ को कुछ समय पहले ही लगाया था.
फिलहाल बताया जा रहा है कि 'बाहुबली केले' में 140 फल होते हैं और वजन 60 किलो होता है. केले का पौधा स्थानीय लोगों के बीच काफी फेमस हो गया है. लोगों को अक्सर अनाला सुदर्शन से इसकी खेती के तरीके के बारे में सवाल पूछते देखा जा रहा है. वहीं कई ग्रामीण भी केले के साथ तस्वीरें और सेल्फी लेने के लिए सुदर्शन के घर उनके घर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: सड़क पर जा रहे ऑटो के पीछे कुछ इस अंदाज में बैठा दिखा शख्स, लोगों के छूटे पसीने
Watch: दुल्हन की मांग में सिंदूर भर रहा था दूल्हा, तभी लड़की ने किया खतरनाक स्टंट और कर लिया ये हाल