Trending News in Hindi: भारत त्योहारों का देश है और यहां हमेशा त्योहारों की धूम देखी जाती है. पौष मास में जब सूर्य धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में प्रवेश करता है तो इस दिन देशभर में अलग-अलग त्योहार मनाया जाता है. वहीं उत्तर भरात में इस दिन लोहड़ी और मकर संक्रांति मनाई जाती है. वहीं देश के सभी प्रदेशों में भी इस दिन प्रमुख त्योहार मनाए जाते हैं. फिलहाल महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर सभी को मकर संक्रांति की शुभकामना दी है.
वहीं अपने ट्वीट में आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने मकर संक्रांति के मौके पर देश के सभी राज्यों में मनाए जा रहे त्योहारों का जिक्र करते हुए बताया है कि वह अक्सर इस खास मौके पर लोगों को बधाई देने में असफल हो जाते हैं, क्योंकि वह सभी त्योहारों को पूरी तरह से याद नहीं रख पाते और भूल जाते हैं. जिस पर यूजर्स के रिएक्शन तेजी से आ रहे हैं.
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर एक मैप शेयर किया है, जिसमें भारत का नक्शा देखा जा सकता है. इस नक्शे में देश की सभी राज्यों में मकर संक्रांति के मौके पर मनाए जा रहे त्योहारों का वर्णन किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने इस पर कैप्शन देते हुए लिखा है 'हर साल मैं देश भर के लोगों को इस समय मनाए जाने वाले हर फसल उत्सव के लिए शुभकामनाएं देने की कोशिश करता हूं और हर साल मैं असफल हो जाता हूं और उनमें से एक को भी याद नहीं रख पात हूं. यह नक्शा भी अधूरा है. इस लिस्ट को पूरा करने में मदद करें??'
इसे भी पढ़ेंः
Watch: शादी की रस्मों के बीच दूल्हे के साथ भाभी कर गई खेल, देखकर आप भी हंसी से हो जाएंगे लोटपोट
उनका यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर अभी तक 8 हजार से ज्यादा लाइक मिल गए हैं, वहीं 9 सौ से ज्यादा रीट्वीट हो गया है. एक यूजर ने इसे रिट्वीट कर एक तस्वीर शेयर कर देश के अलग अलग राज्यों में मनाई जा रही लोहड़ी और मकर संक्रांति की जानकारी दी है. एक इन्य यूजर ने भी इसी तरह की एक लिस्ट को शेयर किया है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch : भारत-पाकिस्तान के बंटवारे में बिछड़ गए थे दो भाई, करतारपुर कॉरिडोर ने 74 साल बाद मिलाया