'आनंद' के 50 साल का जश्न आनंद महिंद्रा ने कुछ इस तरह मनाया, सोशल मीडिया पर हुआ पोस्ट वायरल
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने आनंद के 50 साल का जश्न कुछ अलग अंदाज में मनाया. इस मौके पर उनका एक खास ट्वीट लोगों का दिल जीत रहा है. उनके फॉलोवर्स उनके कमेंट्स के साथ उनकी उम्र का अनुमान लगाने में जुट गए हैं.
राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म आनंद ने शुक्रवार को 50 साल पूरे कर लिए. फिल्म सिनेमा के पर्दे पर 12 मार्च, 1971 को रिलीज हुई थी. क्लासिक फिल्म को याद करने के लिए आनंद महिंद्रा ने वीडियो को रीट्वीट किया है.
आनंद महिंद्रा का आनंद के बारे में ट्वीट
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने क्लिप शेयर कर लिखा कि जब आनंद थियेरट में आई थी, तब उनकी उम्र 15 साल थी. उस वक्त उन्होंने अपने नाम की फिल्म से काफी आनंद उठाया. उन्होंने कैप्शन दिया, "मैं 15 साल का था. और, आश्चर्यजनक रूप से, बहुत ज्यादा खुश हुआ कि इस नाम से एक फिल्म सुपरहिट हुई थी."
I was 15. And, unsurprisingly, was quite pleased that a film with this name was a super hit..???? https://t.co/mANLlgyTXL
— anand mahindra (@anandmahindra) March 12, 2021
वीडियो में सबसे यादगार पल, डायलॉग और आनंद के गानों को दिखाया गया है. ट्विटर पर शेयर करने के साथ ही आनंद महिंद्रा का ट्वीट फौरन वायरल हो गया. पोस्ट को जबरदस्त लाइक्स, रिट्वीट्स, व्यूज और कमेंट्स मिल रहे हैं. वायरल वीडियो में गुलजार का लिखा एक मशहूर डायलॉग भी है.
इंटरनेट पर कैसे मिल रही प्रतिक्रिया?
आनंद महिंद्रा के फॉलोवर्स ने लाजवाब फिल्म की प्रशंसा करने के लिए कमेंट्स सेक्शन में रिएक्शन देना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, "सर, ये खास फिल्म है जिसने लाखों दिलों को छू लिया. शेयर करने हमें खुशी देने के लिए आपका शुक्रिया."
आनंद फिल्म के 50 साल पूरा होने पर लोग आनंद महिंद्रा की उससे तुलना भी कर रहे हैं. उनका अनुमान है कि फिल्म की तारीख के हिसाब से महिंद्रा की उम्र 65 साल हो गई. Gurugram Rain Lightning: बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े थे चार लोग, अचानक गिरी बिजली सैंडिल्स में छिपाकर लाई जा रही थी विदेशी ब्रांड की सिगरेट, DRI ने नामी बिजनेसमैन को गिरफ्तार कियाYes sir. This film is special film and have touched our heart million and millions of time. Thank you for sharing and making us happy. God bless you ????????????
— mandar s ambre (@mandarambre) March 12, 2021