जुगाड़ सिर्फ शब्द ही नहीं है, वो एक कला है जो हर किसी को नहीं आती है. इसे दूसरे शब्दों में कह सकते हैं 'सस्ता और टिकाऊ' यानि की पैसे भी ज्यादा नहीं लगें और काम भी पूरा हो जाए. ये जुगाड़ सिर्फ भारत में ही नहीं प्रचलित है, बल्कि इस कला को पूरी दुनिया करने की कोशिश करती है. कुछ ऐसी ही जुगाड़ का विडियो ट्वीटर के जरिए सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि एक खराब कार को जुगाड़ के जरिए से किस तरीके से चलाया जा रहा है.


दरअसल, भारतीय व्यवसायी आनंद महिन्द्रा इस जुगाड़ के विडियो को देखकर ट्वीटर पर शेयर किए बिना नहीं रह पाए. उन्होने इस विडियो को ट्वीटर पर साझा करते हुए लिखा ''वीडियो पुराना लगता है, लेकिन फिर भी खुश करने वाला है. आपको लगा कि जुगाड़ एक भारतीय विशेषता है! अब आप जानते हैं कि हम इंजनों के हॉर्स पावर का उल्लेख क्यों करते हैं. और अपनी कारों को अपने रथ के रूप में संदर्भित करते हैं. कृपया हमेशा अपने हाथों में 'बागडोर' रखें.''


विडियो में जुगाड़


बता दें कि वीडियो में एक व्यक्ति अपनी कार का गैस (रेस) पैडल मारने की कोशिश करता है, लेकिन गैस पैडल छोड़ते ही गाड़ी बंद हो जाती है. वो व्यक्ति अपनी यात्रा जारी रखने के लिए जुगाड़ से इस समस्या का हल निकालने की कोशिश करता है. तो वहीं उस व्यक्ति का साथी कार के हुड को खोलता है और एक रस्सी से उस हुड को बांधकर (जिससे गाड़ी में रेस आती है) पीछे वाली सीट पर चढ़ जाता है.





व्यक्ति लगातार रस्सी से वाहन की गति को नियंत्रण करने की कोशिश करता है. उसके बाद गाड़ी चलाकर दोनों व्यक्ति अपनी यात्रा को सफल बनाते है. इस वीडियो को ट्विटर पर 31,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो कई लोगों ने इस जुगाड़ को लेकर अपने व्यक्तिगत अनुभव को साझा किए हैं.