Trending Video In Hindi: सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) को अक्सर लोगों की मदद करते देखा जाता रहा है. बीते कुछ समय पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसके साथ उन्होंने दिव्यांग व्यक्ति की मदद का आश्वासन दिया था. फिलहाल अब आनंद महिंद्रा ने खुलासा किया है कि उस दिव्यांग व्यक्ति को उनकी कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक व्हिकल चार्जिंग यार्ड में नौकरी पर रखा गया है.


दरअसल कुछ समय पहले उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने दिसंबर में एक वीडियो ट्वीट किया था जिसमें एक दिव्यांग व्यक्ति को दिखाया गया था जो अपने दोनों हाथ और पैरों से दिव्यांग था. फिलहाल इस दिव्यांग व्यक्ति को खास तौर पर जुगाड़ लगाकर तैयार किए गए एक वाहन को चलाते देखा था. जिसके बाद आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर उसके बारे में पता लगाने और उसे नौकरी देने के लिए मदद मांगी थी.






फिलहाल अब उस शख्स की पहचान हो गई है. जिसके बाद उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपनी बात पर खरा उतरते हुए महिंद्रा इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन पर इस शख्स को नियुक्त करा दिया है. फिलहाल इस बारे में आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि उस व्यक्ति की पहचान बिरजू राम के रूप में हुई है और कंपनी के ईवी चार्जिंग यार्ड में उसे काम पर रखा गया है.


Watch: शख्स ने फिल्मी अंदाज में कट मारते हुए चलाई कार, आपको चौंका देगी ड्राइविंग स्किल


सोशल मीडिया पर आनंद महिंद्रा ने दो तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें से एक में महिंद्रा लॉजिस्टिक्स की टीम को बिरजू राम का फूलों के गुलदस्ते के साथ स्वागत करते देखा जा सकता है. वहीं दूसरी तस्वीर में बिरजू राम को अपने मुंह से पैन को लिए कागजात पर साइन करते देखा जा सकता है. फिलहाल इस आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनकी सराहना हो रही है, हर कोई उन्हें नेक दिल इंसान बता रहा है.



Watch: पिंजरे में बंद शेर के साथ छेड़खानी करना शख्स को पड़ा भारी, शेर ने गुस्से में पकड़ा हाथ और फिर..