Watch: शख्स ने की 10 हजार से कम कीमत में कार की मांग, आनंद महिंद्रा ने 1500 में उपलब्ध कराया यह मॉडल
Trending News: बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर आए दिन पोस्ट के कारण सुर्खियां बटोरते रहते हैं. हाल ही में उनका एक ट्वीट उनके जवाब देने के अंदाज के कारण तेजी से वायरल हो रहा है.
Trending News: महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो और पोस्ट तेजी से वायरल होती है. ट्विटर पर उन्हें 9.2 मिलियन की तादाद में यूजर्स फॉलो करते हैं. जिनका आनंद महिंद्रा बखूबी ख्याल रखते हैं. जिसके चलते इन दिनों वह काफी सुर्खियों बटोर रहे हैं.
मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा का सेंस ऑफ ह्यूमर हो या व्यंग्यात्मक टिप्पणी वह अपने फॉलोअर्स को हंसाने में कभी असफल नहीं होते हैं. इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ट्विटर यूजर के सवाल का इस कदर मजाकिया अंदाज में जवाब दिया है. जिसे देख नेटिजन्स उर पर फिदा हो गए हैं. आपको भी आनंद महिंद्रा का यह जवाब हंसने पर मजबूर कर देगा.
We’ve done even better; made one for under 1.5K 😊 https://t.co/6ccHGYxTYB pic.twitter.com/wmf9sNpWqR
— anand mahindra (@anandmahindra) May 17, 2022
सोशल मीडिया पर यह तब शुरू हुआ जब एक ट्विटर यूजर राज श्रीवास्तव ने आनंद महिंद्रा को 10 हजार रुपये से कम कीमत में कार बनाने के लिए कह दिया. आधुनिक युग में जहां दस हजार में कोई अच्छा मोबाइल नहीं मिल रहा है, वहां इतनी कम कीमत पर एक कार की बात करना एक बेमानी सी बात लगती है. फिलहाल आनंद महिंद्रा ने इस शख्स के सवाल का जवाब देकर सभी को चौंका दिया है.
Great sense of humour 🙌
— Sanket Hiwe (@sankethiwe) May 17, 2022
उन्होंने एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि हमने इसे और भी बेहतर बनाया है जो कि सिर्फ 1500 रुपए में उपलब्ध है. जिसके साथ ही उन्होंने हंसती हुई इमोजी का इस्तेमाल किया है. बता दें कि महिंद्रा के इस ट्वीट में महिंद्रा थार के खिलौना मॉडल की तस्वीर को देखा जा सकता है. जिसे की ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. फिलहाल इस ट्वीट के बाद यह सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रही है. जिस पर अन्य यूजर्स अपने फनी रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.
What a witty reply...I must say...amazing Sir Ji..however I know he started it first.. :)
— Prateek Banerjee (@bannyprateek) May 17, 2022
इसे भी पढ़ेंः
Watch: भारतीय खाने का स्वाद चख जापानी दादी के उड़े होश, दिया ऐसा रिएक्शन...
Watch: झील में मछली पकड़ने के दौरान बाहर निकल आया मगरमच्छ, मुश्किल से बची जान