महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं. इतना ही नहीं आनंद्र महिंद्रा अक्सर लोगों की मदद भी करते रहते हैं. कुछ समय पहले वायरल हुआ छोटा सा बच्चा चीकू तो आपको याद होगा? बता दें कि चीकू वही बच्चा है, जो महज 700 रुपये में महिंद्रा थार गाड़ी खरीदना चाहता था. कंपनी की तरफ से उसे भले ही इतने पैसों में कार ना मिली हो, लेकिन महिंद्रा कंपनी ने बच्चे को एक शानदार मौका जरूर दिया. इस मौके को वो और उसका परिवार कभी नहीं भूल सकता है.
आनंद्र महिंद्रा ने क्या दिया ऐसा मौका
चीकू को पुणे के पास चाकण में स्थित महिंद्रा प्लांट घूमने का अवसर मिला है. इसका एक बेहद प्यारा वीडियो महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने खुद X पर पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पहले पुरानी वह क्लिप दिख रही है, जिसमें चीकू अपने पापा से 700 रुपये में थार खरीदने की बात कर रहा है.
वायरल वीडियो में ऐसा क्या ?
वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं कि चीकू महिंद्रा के कार प्लांट में अपनी फेवरिट गाड़ी से पहुंचा है. प्लांट में मौजूद लोगों ने उसका जोरशोर से स्वागत किया है. इस पूरे वीडियो में वह बेहद खुश नजर आ रहा है. वह प्लांट के स्टाफ से बात करके हर चीज को एक्साइटमेंट के साथ पूछता और देखता है. आनंद महिंद्रा के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा कि चीकू गया चाकण. उन्होंने आगे लिखा कि एक वायरल वीडियो से लेकर वास्तविक जीवन के रोमांच तक. थार को लेकर उत्साहित होने वाला चीकू चाकण प्लांट अपने साथ मुस्कान और प्रेरणा लेकर पहुंचा. उन्होंने आगे कहा कि धन्यवाद @ashakarga1 और टीम @mahindraauto हमारे सर्वश्रेष्ठ ब्रांड एंबेसेडरों में से एक की मेजबानी के लिए. मुझे उम्मीद है कि यह अब उसे अपने पिता से केवल 700 रुपये में थार खरीदने के लिए कहने से रोकेगा.