Anand Mahindra Tweet: महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इसके साथ ही वह क्रिएटिव लोगों और लगातार अपनी तकनीक से दुनिया को प्रभावित कर रहे लोगों की मदद करते देखा जाते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें महाराष्ट्र के रहने वाले एक शख्स को देखा जा सकता है, जिसने कबाड़ के सामान को जुगाड़ तकनीक से एक जीप में बदल दिया था.


जिस पर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने स्क्रैप से जीप बनाने वाले को एसयूवी का ऑफर दिया था. फिलहाल अब आनंद महिंद्रा ने अपना वादा पूरा कर दिया है. आनंद महिंद्रा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि देवराष्ट्रे गांव के दत्तात्रेय लोहार ने अपनी कबाड़ से बनी जीप के बदले उनकी एसयूवी का ऑफर स्वीकार कर लिया है.






इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी महाराष्ट्र के लोहार को एक नई एसयूवी गिफ्ट कर रही है, जिसने पुराने पुर्जों और स्क्रैप मेटल के साथ एक जीप का निर्माण किया था. उन्होंने कुछ दिल को छू लेने वाली तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा 'कल उनके परिवार ने बोलेरो प्राप्त की और हमने गर्व से उनके निर्माण का कार्यभार संभाला. यह हमारी रिसर्च वैली में सभी प्रकार की कारों के हमारे संग्रह का हिस्सा होगा और हमें साधन संपन्न होने के लिए प्रेरित करेगा.'


Watch: संगत का डॉगी पर पड़ा बुरा असर, भौंकने के बजाए लगाई मुर्गे की तरह आवाज


तस्वीरों में महाराष्ट्र के दत्तात्रेय लोहार को उनकी पत्नी और बच्चों के साथ अपनी पारिवारिक कार में सवार देखा जा सकते है. इसके साथ ही अन्य तस्वीरों में उन्हें महिंद्रा की एसयूवी को गिफ्ट के तौर पर स्वीकार करते हुए भी देखा गया है. बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र के दत्तात्रेय लोहार का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें कबाड़ के माध्यम से बनाई गई जीप में सफर करते देखा गया था. जिसके बाद आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर उन्हें अपनी जीप के बदले महिंद्रा एसयूवी का ऑफर दिया था.



Watch: दहाड़ने की प्रैक्टिस करता दिखा शेर का बच्चा, वीडियो देख निकल पड़ेगी हंसी