Home on Wheels Video: इस ट्रक में है लग्जरी फ्लैट जैसी सुविधाएं, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो
Viral Video: भारत के जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने 17 मार्च को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल @anandmahindra से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक आरवी व्हीकल के एक्सटीरियर और इंटीरियर को दिखाया गया है
Trending Video: भारत के जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा आए दिन कुछ ना कुछ रोचक तरीके और तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर करते रहते हैं. ऐसे में अब आनंद महिंद्रा ने अपने एक्स अकाउंट से एक आरवी मोटर का वीडियो शेयर किया है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक आरवी व्हीकल को अंदर से किसी बड़े शहर में मिलने वाले महंगे फ्लैट की तरह बनाया गया है. आनंद महिंद्रा ने भारत में इस तरह के आरवी व्हीकल्स को लाने के संकेत भी दिए हैं.
दरअसल, भारत के जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने 17 मार्च को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल @anandmahindra से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक आरवी व्हीकल के एक्सटीरियर और इंटीरियर को दिखाया गया है.वीडियो में देखा जा सकता है कि इस ट्रक नुमा गाड़ी के अंदर घुसते ही आपको किसी महंगे लग्जरी फ्लैट का अनुभव मिलेगा. इसमें शुरुआत में ड्राइवर के लिए केबिन बना हुआ है, इसके बाद लिविंग एरिया में लग्जरी सोफे लगे हुए हैं.लिविंग एरिया में ही शानदार खाने की टेबल के साथ खूबसूरत से अटैच किचन बना हुआ है. इसके बाद बायोमेट्रिक एक्सेस के साथ अटैच टॉयलेट वीडियो में दिखाया गया है. आरवी में फ्रिज से लेकर एसी कर सारी सुविधाएं दी गई हैं. इसमें एक लग्जरी बेडरूम बना हुआ है जिसमें सोने के लिए शानदार बेड लगा हुआ है. बेडरूम से होते हुए आगे के एरिया में एक और अटैच टॉयलेट और वॉश बेसिन लगा हुआ है जो देखने में काफी ज्यादा एक्सपेंसिव नजर आ रहा है.
वीडियो
Maybe this could be the outcome of a collaboration between Mahindra Trucks @MahindraTrukBus and Mahindra Lifespaces @life_spaces ! 🙂#SundayDreamspic.twitter.com/BY98Dyk7Xc
— anand mahindra (@anandmahindra) March 17, 2024
लोगों के रिएक्शन
वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा.. "शायद यह महिंद्रा ट्रक्स के बीच सहयोग का परिणाम हो सकता है" वीडियो को अब तक 4 लाख 34 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं करीब 10 हजार लोगों द्वारा इसे पसंद किया गया है.कई लोग इस पर अपने अपने रिएक्शन्स भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा..मुझे भी मेरे लिए ऐसी ही एक गाड़ी खरीदनी है. एक और यूजर ने लिखा...यह एक अच्छी उम्मीद की किरण है, महिंद्रा कंपनी को इसे आगे ले जाना चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये बहुत ही शानदार अनुभव होगा.
यह भी पढ़ें: Video: छोटे भाई के जन्म के बाद Sidhu Moosewala के घर जश्न का माहौल, सामने आया Video