Trending News: जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. यही नहीं वह लोगों के सवालों का जवाब भी देते है और अच्छे ट्वीट को रिट्वीट भी करते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से 'हिंदुस्तान की अंतिम दुकान' की तस्वीर शेयर की है. यही नहीं, उन्होंने वहां खड़े होकर चाय पीने और एक सेल्फी लेने की भी इच्छा प्रकट की है.
 
फॉलोअर्स से पूछा ये सवाल
आनंद्र महिंद्रा ने दुकान की तस्वीर पोस्ट करते हुए लोगों से सवाल किया- क्या यह देश के सबसे शानदार सेल्फी स्पॉट में से एक नहीं है? उन्होंने दुकान के नाम की सराहना करते हुए लिखा कि इस जगह पर एक कप चाय पीना भी बेशकीमती होगा.


आखिर कहां है भारत की अंतिम दुकान
बता दें कि यह दुकान उत्तराखंड के चमोली जिले में है. चीन के साथ लगती सीमा पर स्थित माणा गांव में स्थित भारत की अंतिम दुकान एक फेमस सेल्फी पॉइंट है. यहां जाने वाला कोई भी सैलानी इस दुकान के साथ सेल्फी लेना नहीं भूलता. बता दें कि चंदेर सिंह बड़वाल ने 25 साल पहले इस दुकान को खोला था और तब से वो ही इस दुकान को चलाते हैं. सैलानी इस दुकान पर चाय पीना और मैगी खाना कभी नहीं भूलते.






माणा गांव से ही स्वर्ग गए थे पांडव!
माणा गांव का महाभारत से एक खास कनेक्शन है. लोगों का मानना है कि इसी गांव का पुराना नाम मणिभद्रपुरम है और पांडव इसी गांव से होकर स्वर्ग गए थे. गांव के पास मुख्य सड़क पर एक बोर्ड लगा है जिस पर लिखा है कि यह माणा इस सीमा पर आखिरी गांव है. आनंद महिंद्रा के फॉलोअर्स के बीच उनका यह ट्वीट खासा वायरल हो रहा है. लोग इसके साथ तरह तरह की कहानियां शेयर कर रहे हैं. लोगों ने उनके ट्वीट पर कमेंट कर अंतिम गांव, सबसे ऊंचा रेस्टोरेंट और अंतिम ढाबे की भी तस्वीरें शेयर की हैं.






यह भी पढ़ें:


Teddy Day: सिंगल लड़के और लड़कियों ने सोशल मीडिया को बनाया 'पार्टनर', मीम्स के सहारे मना रहे Teddy Day


Watch: ये शख्स अजीबोगरीब अंदाज में हवा में उछाल कर सर्व करता है फूड्स, स्टाइल हैरान करने वाली