Viral Panipuri Girl: दौलत के मामले में भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी को महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा शायद टक्कर ना दे पाएं. लेकिन अगर बात पॉपुलैरिटी की आती है तो फिर यहां मुकाबला कड़ा हो सकता है. लोग जितना मुकेश अंबानी को जानते हैं भारत में उतने ही लोग या शायद उनसे ज्यादा आनंद महिंद्रा को जानते होंगे.  आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. वह आए दिन किसी न किसी का वीडियो शेयर करके उसका हौंसला बढ़ाते हैं. बल्कि  आम जनता के भी वीडियो खूब शेयर करते हैं. इन दिनों पानी पुरी बेचने वाली एक लड़की का वीडियो आनंद महिंद्रा ने शेयर किया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 


पानी पुरी ठेला ले जाने का अनोखा स्टाइल


भारत के उद्योगपति आनंद महिंद्रा अक्सर सोशल मीडिया के जरिए कई लोगों के वीडियो शेयर करते रहते हैं. वह दूसरों  द्वारा किए गए अच्छे कामों से भी काफी प्रेरित होते हैं उसके बारे में लोगों को बताते हैं. हाल ही में उन्होंने एक पानी पुरी बेचने वाली लड़की का वीडियो शेयर किया है. आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए वीडियो में जो लड़की दिखाई दे रही है उसका नाम है तापसी उपाध्याय. जो बीटेक कर चुकी है लेकिन पानी पुरी बेच रही है. पानी पुरी बेचने वाले ठेले के ले जाने के लिए तापसी उपाध्याय महिंद्रा थार का इस्तेमाल कर रहीं हैं. उन्होंने थार के पीछे ठेले को बांध लिया है. 


आंनद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो


तापसी उपाध्याय के इस स्टाइल को देखकर आनंद महिंद्रा भी खूब प्रभावित हुए हैं. उन्होंने एक्स पर उनकी वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है 'ऑफ-रोड वाहन किस काम के लिए होते हैं? ये लोगों को उन जगहों पर जाने में मदद करते हैं, जहां वे पहले नहीं जा पाए. लोगों को असंभव का पता लगा ने में मदद करते हैं। और खासतौर पर हम चाहते हैं कि हमारी कारें लोगों को आगे बढ़ने और उनके सपनों को जीने में मदद करें. अब आप जान गए होंगे कि मुझे यह वीडियो क्यों पसंद आया.'






लोग भी कर रहे हैं कमेंट


आनंद महिंद्रा द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स शेयर किए गए वीडियो पर लोगों की भी खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजरनेम कमेंट करते हुए लिखा है 'जीप से अधिक, मैं एक बहुत साफ पानी पुरी मोबाइल स्टैंड और दस्ताने का उपयोग करने जैसी सरल स्वच्छता प्रथाओं को देखकर प्रभावित हुआ.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'नाइस सर, सिस्टर ने लास्ट में बहुत अच्छी बात बोली मेहनत करो और काम करते रहो.'


यह भी पढ़ें: Watch: एंबुलेंस ड्राइवर का हुआ एक्सीडेंट, मदद के लिए भागे लोग, वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल