Trending News: देशभर में हर साल 10 दिनों तक चलने वाला गणेशोत्सव की धूम देखी जाती है. इस बार गणेशोत्सव का त्योहार 31 अगस्त को बुधवार के दिन से शुरू होने जा रहा है. ऐसे में देश के कई बड़े शहरों में कलाकार बड़ी-बड़ी गणेश प्रतिमाएं बनाते नजर आ रहे हैं. ऐसे में उद्योगपति आनंद महिंद्रा भगवान गणेश की मूर्ति बना रहे एक बच्चे की प्रतिभा से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं.


वायरल हो रहे वीडियो को आनंद महिंद्रा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में एक बच्चा भगवान गणेश की मूर्ति बनाते नजर आ रहा है. इस दौरान वह बच्चा किसी बड़े कलाकार या फिर पेशेवर मूर्तिकार की ही तरह प्रतिमा को आकार देते नजर आ रहा है. जिसका टैलेंट देख हर कोई उसकी सराहना कर रहा है.






मूर्ति बना रहे बच्चे से प्रभावित हुए आनंद महिंद्रा 


वीडियो में बच्चे को भगवान गणेश की कई मूर्तियों के बीच बैठे बड़ी ही लगन से मूर्ति बनाते देखा जा सकता है. इस दौरान वह बड़ी ही सफाई से भगवान गणेश की एक मनमोहक छवि को मिट्टी पर उकेरते हुए मूर्ति की शक्ल देता जा रहा है.  क्लिप में बच्चा तेजी से भगवान गणेश की सूंड को आकार देता है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.


महान मूर्तिकार से की तुलना


आनंद महिंद्रा ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि बच्चे का हाथ किसी महान शिल्पकार या फिर मूर्तिकार की तरह बड़ी ही तेजी से चल रहा है. उन्होंने सवाल भी किया है कि क्या ऐसे बच्चों को किसी प्रकार की कोई ट्रेनिंग मिलती है या फिर उसे भविष्य में अपने इस टैलेंट को छोड़ना पड़ जाएगा.


यूजर्स ने की प्रतिभा की सराहना
 
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 5 लाख 69 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 47 हजार से ज्यादा लाइक्स के साथ इसे 3 हजार से ज्यादा यूजर्स ने रिट्वीट किया है. जिसके साथ अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यूजर्स ने लड़के की अपार प्रतिभा की सराहना की है.


इसे भी पढ़ेंः
Trending: किसी पेशेवर की तरह Volleyball खेलता है ये कुत्ता! वायरल वीडियो में देखिए शानदार Skills


Viral Video: शख्स ने Treadmill पर किया गजब का डांस, यूजर्स बोले- ये है प्योर टैलेंट