FIFA World Cup: ससर्जरी के दौरान ऑपरेशन थियेटर में फीफा वर्ल्ड कप देख रहा मरीज, आनंद महिंद्रा हुए प्रभावित
Trending News: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर हाल ही में सामने आई है, जिसमें एक शख्स फीफी वर्ल्ड कप का मैच देखते हुए ऑपरेशन करवाते नजर आ रहा है. इसे देख भारतीय बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा भी प्रभावित हुए हैं.
Fifa Trending News: हमारे देश में जिस तरह से क्रिकेट के खेल को लेकर दीवानगी देखी जाती है. वैसे ही दुनिया के कुछ देशों में फुटबॉल का क्रेज वहां रहने वाली जनता की रगों में बहता है. फुटबॉल का खेल मैदान पर कुल 90 मिनट तक खेला जाता है. जिस दौरान मैदान के अंदर खिलाड़ियों और मैदान के बाहर समर्थकों का जोश काफी हाई रहता है.
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि कोई फुटबॉल फैन अपनी पसंदीदा टीमों को देखने के लिए किस हद तक जा सकता है तो उसके लिए आपको एक तस्वीर देखनी बेहद जरूरी है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को देख भारतीय बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा भी काफी प्रभावित नजर आए हैं. वहीं इस तस्वीर को जिसने भी देखा वह दंग रह गया है.
A man in Poland continued watching the World Cup even while having an operation under spinal anaesthesia.
— Notes from Poland 🇵🇱 (@notesfrompoland) November 27, 2022
The picture was shared by the hospital treating him, SP ZOZ MSWiA in Kielce. pic.twitter.com/dRhCZXvOQQ
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में एक फुटबॉल फैन को देखा जा रहा है, जो की अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान फीफा वर्ल्ड कप देखते नजर आ रहा है. तस्वीर को शेयर करने के साथ ही बताया गया है कि पोलैंड में एक मरीज ऑपरेशन थियेटर में होने के बावजूद भी स्पाइनल एनेस्थीसिया लेने के बाद विश्व कप देखता रहा.
Hey @FIFAcom Don’t you think this gentleman deserves some kind of trophy…??? https://t.co/ub2wBzO5QL
— anand mahindra (@anandmahindra) December 8, 2022
जानकारी के अनुसार शख्स की सर्जरी 25 नवंबर को उस वक्त हुई जब वेल्स और ईरान का मैच चल रहा था. मरीज ऑपरेशन के दौरान फुटबॉल मैच देखना चाहता था. जिसके अनुरोध को अस्पताल प्रशासन ने मान लिया और ऑपरेशन थियेटर में एक टेलीविजन सेट लगाया गया. फिलहाल इस तस्वीर को देख आनंद महिंद्रा काफी प्रभावित हुए हैं, उन्होंने अपने फॉलोअर्स से पूछा कि क्या यह आदमी इस पागलपन के लिए ट्रॉफी का हकदार है.
यह भी पढ़ेंः Video: रेलवे स्टेशन पर खड़े TTE के सिर पर गिरा हाईटेंशन तार,