Fifa Trending News: हमारे देश में जिस तरह से क्रिकेट के खेल को लेकर दीवानगी देखी जाती है. वैसे ही दुनिया के कुछ देशों में फुटबॉल का क्रेज वहां रहने वाली जनता की रगों में बहता है. फुटबॉल का खेल मैदान पर कुल 90 मिनट तक खेला जाता है. जिस दौरान मैदान के अंदर खिलाड़ियों और मैदान के बाहर समर्थकों का जोश काफी हाई रहता है.


अगर आप यह जानना चाहते हैं कि कोई फुटबॉल फैन अपनी पसंदीदा टीमों को देखने के लिए किस हद तक जा सकता है तो उसके लिए आपको एक तस्वीर देखनी बेहद जरूरी है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को देख भारतीय बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा भी काफी प्रभावित नजर आए हैं. वहीं इस तस्वीर को जिसने भी देखा वह दंग रह गया है.






सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में एक फुटबॉल फैन को देखा जा रहा है, जो की अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान फीफा वर्ल्ड कप देखते नजर आ रहा है. तस्वीर को शेयर करने के साथ ही बताया गया है कि पोलैंड में एक मरीज ऑपरेशन थियेटर में होने के बावजूद भी स्पाइनल एनेस्थीसिया लेने के बाद विश्व कप देखता रहा.






जानकारी के अनुसार शख्स की सर्जरी 25 नवंबर को उस वक्त हुई जब वेल्स और ईरान का मैच चल रहा था. मरीज ऑपरेशन के दौरान फुटबॉल मैच देखना चाहता था. जिसके अनुरोध को अस्पताल प्रशासन ने मान लिया और ऑपरेशन थियेटर में एक टेलीविजन सेट लगाया गया. फिलहाल इस तस्वीर को देख आनंद महिंद्रा काफी प्रभावित हुए हैं, उन्होंने अपने फॉलोअर्स से पूछा कि क्या यह आदमी इस पागलपन के लिए ट्रॉफी का हकदार है.


यह भी पढ़ेंः Video: रेलवे स्टेशन पर खड़े TTE के सिर पर गिरा हाईटेंशन तार,