महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह समय-समय पर अपनी पोस्ट से अपने फॉलोवर्स को मोटीवेट करते देखे गए हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख पहले तो हर किसी को हंसी आ जाएगी. वहीं इस वीडियो के जरिए आनंद महिंद्रा लोगों को टीम वर्क के लिए मोटीवेट करते देखे जा रहे हैं.


सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में दो कौंवों को बिल्ली से उसका खाना छीनने की कोशिश करते देखा जा रहा है. वैसे तो बिल्ली एक शिकारी जानवर है, जो पलक झपकते ही फुर्ती से किसी भी चिड़िया का आसानी से शिकार कर सकती है. वहीं वीडियो में एक बिल्ली को फर्श पर पड़ा कुछ खाने का सामान खाते देखा जा रहा है. तभी एक कौवा पीछे से आकर बिल्ली को चोंच मार देता है.






अचानक हुए इस हमले से बिल्ली घबरा जाती है और कौवे को भगाने के लिए उसकी ओर लपक जाती है. इसी दौरान मौका पाते ही दूसरा कौवा तेजी से आकर बिल्ली के खाने को चुरा कर खा जाता है. आनंद महिंद्रा ने वीडियो को शेयर कर कौवों के टीम वर्क की सराहना करते हुए. अपने फैंस को भी टीम वर्क के जरिए किसी भी कठिन काम को आसान बनाकर करने की सलाह दी है.


सोशल मीडिया पर सामने आई आनंद महिंद्रा की पोस्ट तेजी से वायरल होते देखे जा रही है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 7 लाख 65 हजार से ज्यादा यूजर्स ने देख लिया है, वहीं 23 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. ज्यादातर यूजर्स आनंद महिंद्रा की पोस्ट पर अपने रिएक्शन भी शेयर करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि 'हां सर, अकेले उड़ना अच्छा है लेकिन टीम के सदस्यों का होना आपको बहुत मजबूत बनाता है.'


इसे भी पढ़ेंः
पानी के अंदर मगरमच्छ के साथ रोमांस करता दिखा शख्स, वायरल हो रहा खतरनाक रोमांटिक कपल डांस


गाजर के हलवे के साथ हुआ अनुठा एक्सपेरिमेंट, स्ट्रीट फूड वेंडर ने बना डाला आइसक्रीम रोल