Viral Post: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा का अपने फॉलोवर्स को अपने साथ जोड़े रखने का एक अलग अंदाज है. उनके शेयर किए गए वीडियो और पोस्ट में अक्सर प्रेरणा और शिक्षा के संदेश छिपे होते हैं. ताजा वीडियो में उन्होंने नई खोज को ट्विटर पर साझा किया है. उद्योगपति ने एक कुत्ते को स्रोत मानकर जानकारी शेयर करने का अनोखा तरीका निकाला है. इसके जरिए महिंद्रा बताना चाहते हैं कारोबार का सबसे मूल्यवान कौशल क्या है.


कुत्ते का वीडियो शेयर कर आनंद महिंद्रा ने बताई अहम बात


उसका जवाब है आभास को कैसे तोड़ा जाए. उन्होंने कुत्ते का मजेदार वीडियो अपनी बात के समर्थन में इस्तेमाल किया. हालांकि, वीडियो किसी और यूजर ने पहले साझा किया था, जिसे महिंद्रा ने रिट्वीट किया. चंद सेकंड का दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पोस्ट पर यूजर की तरफ से अलग-अलग रिएक्शन मिल रहे हैं.


वायरल वीडियो में एक कुत्ते को घर के अंदर खड़े देखा जा सकता है. बाहर निकलने का अवसर होने और मालिक के बार बार कहने के बावजूद कुत्ता नहीं निकल पाता. उसे ऐसा लगता है कि दरवाजे पर शीशा चढ़ा हुआ है. इसलिए दरवाजे के बीच में अपना पांव मारने की कोशिश करता है. हालांकि, ऐसा नहीं है बल्कि उसका ये भ्रम है. उसे लगता है कि दरवाजे पर शीशा चढ़ा हुआ है. कई बार की कोशिश के बावजूद बाहर निकलने का रास्ता सुझाई न होता देख कुत्ता खड़ा हो जाता है और दरवाजा खुलने का इंतजार करता है. ये उसी वक्त संभव होता है जब मालिक दरवाजा खोलता है और इस तरह कुत्ते को बाहर निकलने का रास्ता मिलता है.






कारोबार में भ्रम को कैसे तोड़ा जाए?


आनंद महिंद्रा ने वीडियो का कैप्शन देते हुए लिखा, "हमारी आदत वाले भ्रम को पेश करने का इससे अच्छा कोई तरीका नहीं है. आज कारोबार में सबसे कीमती कौशल ये जानना है कि भ्रम को कैसे तोड़ा जाए."


Marriage Relationship : ये चार टिप्स जो शादी-शुदा रिश्ते को बनाएंगे मजबूत और अंदर के डर को कर देंगे खत्म


Relationship Tips: शादी के बाद लड़कियों को एहसास होती है ये चार बातें, बदल जाती है जिंदगी