Trending News: सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम्स और जोक्स ट्रेंड (Trending Memes & Jokes) कर रहे हैं जिसके जरिए लोग अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. बिल्कुल ऐसा ही, महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी किया है ट्विटर पर एक जोक की फोटो शेयर करके.
बिजनेस टायकून ने एक मीम (Meme) पोस्ट किया और बताया है कि कैसे इसने उन्हें जोर से हंसाया. उन्होंने ये भी बताया है कि कैसे उन्हें इस मजाक को समझने में कुछ पल लग गए. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे मीम्स और जोक्स शेयर किए जाते हैं जिन्हें देखकर अपनी हंसी रोक पाना नामुमकिन हो जाता है. वहीं कुछ ऐसे भी जोक्स होते हैं जिन्हें समझ पाना थोड़ा कठिन होता है. आनंद महिंद्रा को भी ये जोक समझने में कुछ पल लग गए, लेकिन हो सकता है आप ये जोक झट से समझ जाएं.
पोस्ट देखें:
क्या लिखा बिजनेस टायकून ने
देखा आपने कैसे आनंद महिंद्रा ने एक गिलास जूस के साथ मीम (Memes) को शेयर किया और लिखा, "शायद यह शुक्रवार है और आने वाले सप्ताहांत (Weekend) के लिए मेरा दिमाग धीमा हो रहा है क्योंकि मुझे ये जोक समझने में एक मिनट लग गया. जब समझा तो मैं इतनी जोर से हँसा कि मेरी पत्नी अपनी कुर्सी से कूद गई."
वायरल हुआ ये जोक
एक दिन पहले शेयर किए जाने के बाद से इस पोस्ट को 4 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और ये संख्या हर घंटे केवल बढ़ रही है. यूजर्स ने इस पर तरह-तरह के कमेंट पोस्ट किए हैं. एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया, "हाहाहा तो अब से मैं इसे जूस नहीं कहूंगा." एक अन्य यूजर ने बताया कि “इसे मेरे व्हाट्सएप स्टेटस पर कॉपी किया…मुझे भी इस जोक (Joke/Memes) को समझने में थोड़ा समय लगा."
ये भी पढ़ें:
Watch: नन्हें उस्ताद ने चलते टायर के अंदर दे मारी फुटबॉल, Harsh Goenka ने कही ये बात