Square Bicycle Video: हमारी दुनिया अजीबोगरीब चीजों से भर पड़ी है. यहां ऐसी ऐसी चीजें हैं, जिसके बारे में आप या हम कभी सोच भी नहीं सकते.  भारत के दिग्गज इंडस्ट्रियलिस्ट आनंद महिंद्रा ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक साइकिल नजर आ रही है, जिसके पहिए गोल नहीं बल्कि चौकोर हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने भी एक अहम सवाल पूछा है. इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपना रिएक्शन भी दिया है.


इस वीडियो में एक साइकिल दिख रही है, जिसके टायर गोल नहीं, चौकोर हैं. सबसे पहले द क्यू नाम के एक यूट्यूब चैनल पर इसी साल अप्रैल के महीने में इस साइकिल को बनाने का वीडियो पोस्ट किया गया था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आनंद महिंद्रा (@anandmahindra) ने अनोखी साइकिल का वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मेरा सिर्फ एक ही सवाल है- क्यों?' बिजनेसमैन की इस पोस्ट को अब तक 5 लाख से अधिक व्यूज और 10 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं, कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. सोशल मीडिया पर अब इस साइकिल की खूब चर्चा हो रही है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो. 






वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'दुनिया में तेजस्वी लोगों की कमी नहीं है.' एक और यूजर ने लिखा, 'ऐसे पहिए मैंने पहली बार देखा है.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'ऐसा करने में मजा आता है.' 


ये भी पढ़ें-


Video: 'लड़के सुरक्षित नहीं हैं...', लड़की ने बिना बताए मेट्रो में बैठे शख्स की खींची फोटो, सोशल मीडिया पर भड़के लोग