Anand Mahindra Viral Video: देश के मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा के मजेदार ट्वीट अक्सर वायरल होते रहते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. दरअसल, आनंद महिंद्रा से एक बच्चे ने ऐसी डिमांड कर दी, जिसका जवाब दिए बिना वो खुद को रोक नहीं पाए. सोशल मीडिया पर उनका जवाब तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, कई यूजर्स ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा से बच्चे ने कहा कि, "इधर बस बड़े लोगों के लिए क्यों होता है सब कुछ? इधर चाय है, कॉफी है सब कुछ है. इधर बच्चों के लिए कुछ क्यों नहीं हैं? चाय-कॉफी मिलती है, लेकिन बच्चों के लिए कुछ भी इंतजाम क्यों नहीं है?" इसके जवाब में आनंद महिंद्रा ने लिखा, "आज बच्चों की आवाज और राय काफी हद तक प्रभावित कर रही है. एक परिवार कौन सी कार खरीदना चाहता है. और अद्विक भी सही हैं, हम शोरूम में बच्चों को महत्व देने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं करते हैं. मुझे पता है कि हमारी टीम उनकी अपील से प्रेरित होगी." इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 86 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. वहीं, कई लोगों ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है.
पोस्ट पर कई यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
आनंद महिंद्रा की पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, 'यह बहुत शानदार आईडिया है.', एक और यूजर ने लिखा, 'इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आप बच्चों से कितना प्यार करते हैं." वहीं, एक यूजर ने लिखा, "आपने सही कहा सर."
ये भी पढ़ें-
Video: मोटे पेट से हैं परेशान? शख्स ने 7 सेकेंड में बता दिए ऐसे फायदे, देखकर खुश हो जाएंगे!