इंटरनेट पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले भारत के जाने-माने बिजनसमैन आनंद महिंद्रा हर समय सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के लिए कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं. उनके द्वारा साझा की गयी फोटो, वीडियो लोगों को काफी पसंद आती है. आनंद महिंद्रा को उनके फैंस और फॉलोअर्स काफी पसंद करते हैं. इसी बीच आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया X पर एक वीडियो शेयर किया है जो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है.

 

वायरल वीडियो में क्या है ?

 

एक दौर था जब लोगों को अपना काम का खुद करना पड़ता था. लेकिन मौजूदा समय के बढ़ते टेक युग में बस एक कमांड की जरूरत होती है ओर आपका सारा काम खुद हो जाता है. आज टेक्नोलॉजी इतनी बढ़ गई है कि खाना भी मशीन ही बना लेती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक नदी में गंदगी साफ़ करने वाली मशीन लगी हुई है. जो नदी में मौजूद गंदगी को साफ़ कर रही है. वीडियो देखकर लग रहा है ये रोबोटिक मशीन नदी किनारे मौजूद सारे गंदगी को इकट्ठा कर रही है और नदी के सफाई में लगी है. इस मशीन की खास-बात ये है कि इसे चलाने के लिए  कोई मैन पावर की जरूरत नहीं है.





वीडियो पर यूजर्स कर रहे हैं कमेंट


इस वीडियो को आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर शेयर कर कैप्शन में लिखा-"Autonomous robot for cleaning rivers. Looks like it’s Chinese? We need to make these….right here…right now..If any startups are doing this…I’m ready to invest ".  एक यूजर ने वीडियो देख लिखा[-हैदराबाद और अन्य झील वाले शहरों में इनकी भारी मांग है, इन्हें बनाना शुरू करें. एक ने लिखा-भारत में इसे केवल महिंद्रा ही बना सकती है. कृपया ऐसा करें सर. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 20 लाख लोग देख चुके हैं. इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं.