Trending Video: आनंद महिंद्रा भारत के बड़े उद्योगपति हैं, वे अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से मोटिवेशनल वीडियो शेयर करते रहते हैं. कभी नए इन्वेंशन तो कभी जुगाड़ के वीडियो उनके हैंडल से वायरल होते ही रहते हैं. ऐसे में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे आनंद महिंद्रा ने अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में एक छोटा बच्चा अपनी क्रिब से बाहर आने की कोशिश कर रहा है, बस बच्चे के इसी एफर्ट से आनंद महिंद्रा ने लोगों को मोटिवेट करने का प्रयास किया है.


केज से बाहर आते बच्चे से सीख लेने की दी सलाह


आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें एक बच्चा अपने पिंजरे नुमा बेड से बाहर निकलने की जद्दोजहद कर रहा है. इस दौरान यह छोटा बच्चा कई बार विफल होता है लेकिन आखिर में जाकर वह बेड से बाहर आ ही जाता है. बस इसी को लेकर आनंद महिंद्रा ने कहा कि अगर यह छोटा बच्चा जो ठीक से चल भी नहीं पाता है, अपने बेड से बिना किसी सहारे के बाहर आ सकता है तो आप लोग क्यों अपनी परेशानियों से भागते हो. आनंद महिंद्रा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा...."सरल. यदि यह बच्चा अपने पालने (पिंजरे!) से बाहर निकलने का रास्ता निकालने में सक्षम था, तो आपको अपने सामने आने वाली बाधाओं से बचने का रास्ता मिल जाएगा" सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब शेयर हो रहा है.


देखें वीडियो https://x.com/i/status/1812724662595363274


नन्ही फीमेल फ्रेंड से मिलने को बच्चे ने लगाए एफर्ट


वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि छोटा बच्चा कैसे अपने पिंजरे नुमा बेड से बाहर आने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. ऐसा वो सिर्फ इसलिए कर रहा है ताकी वो अपने बेड के बाजू में लगे अपनी दोस्त के बेड पर जा सके. इसमें वह भरसक प्रयास करता है और आखिर में सफल भी हो जाता है. बच्चे का वीडियो कमरे मौजूद उनकी केयरटेकर ने बनाया है.


यूजर्स ने यूं दिए रिएक्शन


@anandmahindra नाम के एक्स अकाउंट से वीडियो को शेयर किया गया है जिसे अब तक 1 लाख 36 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बच्चों पे कोई दीवार काम नहीं करती, उनकी रक्षा स्वयं भगवान करते हैं. एक और यूजर ने लिखा...बाधाएं ही इंसान को मजबूत बनाती है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अगर इच्छा शक्ति हो तो सब कुछ संभव है.


यह भी पढ़ें: ट्रंप की सुरक्षा के लिए छत पर तैनात थे खतरनाक स्नाइपर, हमलावर को एक सेकेंड में उतार दिया मौत के घाट- वीडियो वायरल