महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा की जब कभी किसी नई इनोवेशन पर नजर पड़ती है तो वह उसकी तारीफ करने से पीछे नहीं हटते. वह अक्सर सोशल मीडिया के माध्यम से अलग-अलग लोगों द्वारा की गई इनोवेशन की प्रशंसा करते नजर आते हैं. अब एक बार फिर उन्होंने एक स्टार्टअप की जमकर तारीफ की है. बॉम्बे के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) स्टूडेंट्स ने वर्ल्ड की पहली फोल्डेबल डायमंड फ्रेम ई-बाइक बनाने में सफलता हासिल की है. IIT Bombay के स्टूडेंट्स द्वारा की गई इस इनोवेशन की आनंद महिंद्रा ने जमकर तारीफ की.
उन्होंने 'एक्स' पर फोल्डेबल डायमंड फ्रेम ई-बाइक के बारे में बताया और इसे बनाने वाले छात्रों की जमकर सराहना की. उन्होंने लिखा, 'IIT बॉम्बे के कुछ छात्रों ने हमें एक बार फिर गौरवान्वित महसूस कराया है. उन्होंने वर्ल्ड की फुल-साइज़ व्हील वाली फर्स्ट Foldable Diamond Frame E-Bike बनाई है. ये सारी खासियतें इस बाइक को बाकी दूसरी फोल्डेबल बाइक की तुलना में 35 प्रतिशत ज्यादा कुशल बनाती हैं. ये एक ऐसी बाइक है, जिसे फोल्ड करने के बाद उठाने का झंझट नहीं रहता.
आनंद महिंद्रा ने शेयर कीं बाइक की फोटोज़
आनंद महिंद्रा ने 'एक्स' पर इस फोल्डेबल डायमंड फ्रेम ई-बाइक की कुछ फोटोज़ भी शेयर की हैं, जिनमें वह इस बाइक को चलाते हुए, फोल्ड करते हुए और गाड़ी की डिग्गी में रखते हुए देखे जा सकते हैं. इन तस्वीरों के जरिए आनंद महिंद्रा ने इस बाइक की खासियतें दिखाने की कोशिश की है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने इस इनोवेशन के स्टार्टअप में निवेश किया था. उन्होंने कहा कि Hornback X1 अमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल हैं.
लोगों ने जमकर की तारीफ
बता दें कि अगर आप Hornback X1 बाइक को खरीदना चाहते हैं तो पॉपुलर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. इस बाइक की तस्वीरें देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अलग-अलग रिएक्शन्स दिए हैं. एक यूजर ने कहा, 'आईआईटी बॉम्बे टीम को बधाई. लेकिन सर आपका लुक और स्टाइल लाखों लोगों को कड़ी टक्कर और प्रेरणा दे रहा है.' जबकि दूसरे ने लिखा, 'सर प्लीज मेरे लिए दाम थोड़ा कम कर दो. मुझे लेना है'.
ये भी पढ़ें: फ्री iPhone पाने के लिए लड़की ने उड़वा दिए अपने बाल, बाद में फूट-फूटकर रोई, खूब वायरल हो रहा ये VIDEO