Azadi Ka Amrit Mahotsava: बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) लगभग हर दिन एक नई पोस्ट के साथ ट्विटर पर एक्टिव बने रहते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने इस बार फिर से एक रोचक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) फहराने के लिए कठिन संघर्ष कर रहे एक बुजुर्ग जोड़े को दर्शाया गया है.


इस फोटो में एक पति अपनी पत्नी को सपोर्ट करते दिखाई दे रहा है जो ड्रम के ऊपर तिरंगे को सही तरीके से लहराने के लिए खड़ी है. आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने दावा किया कि बड़े से बड़ा लेक्चर इस तस्वीर की तुलना में, स्वतंत्रता के गुण को अधिक प्रभावी ढंग से व्यक्त नहीं कर सकता है.


पोस्ट देखें:







इस जज्बे को सलाम


हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा लहराने का बुजुर्ग दंपति का ये जज्बा उम्दा देशभक्ति की मिसाल है. ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से इस पोस्ट को 38 हजार से अधिक लाइक और 3200 से अधिक रीट्वीट मिल चुके हैं. यूजर्स ने बुजुर्ग जोड़े के तिरंगा लहराने के इस जज्बे को सलाम किया है.


हर घर तिरंगा अभियान


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister) ने देश को "हर घर तिरंगा" अभियान का समर्थन करने के लिए कहा था जिसके बाद लोग अपने अपने घर पर तिरंगा फहरा रहे है. आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान देशवासियों का जोश और उमंग देखते बन रहा है. आज 15 अगस्त (15 August) को पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा हुआ है. यह दिन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों (Freedom Fighters) द्वारा किए गए बलिदानों को सम्मानित करने के लिए चिह्नित किया गया है जिन्होंने देश के लिए अपनी जान तक न्योछावर कर दी थी.


ये भी पढ़ें:


Indore: भारत का नक्शा बनाने वाली सबसे बड़ी मानव श्रृंखला का बना विश्व रिकॉर्ड, देखिए वायरल वीडियो


Har Ghar Tiranga: 2 लाख रुपये खर्च कर शख्स ने कार पर बनवाया तिरंगा, पीएम मोदी से मिलने की है इच्छा