देश के दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं. उद्योगपति आनंद महिंद्रा आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ दिलचस्प वीडियो शेयर करते रहते हैं. उनके द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो हमेशा लुभावने और प्रेरणदायक होते हैं जो लोगों को खूब पसंद आते हैं, और ज्यादातर वीडियो बड़े कम समय में वायरल हो जाती है.
अपने वीडियो शेयर करने के इसी क्रम में इस उद्योगपति ने एक शानदार वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में दो बाघ दिख रहे हैं जो बेहद बड़े और खतरनाक है. बाघ चलते-चलते रोड की ओर आ गए है, जिससे वहां से गुजर रहे वाहन पर सवार लोग काफी डर गए है और उन्होंने अपनी वाहन खड़ी कर दी है. वाहन खड़ी होने से पूरे सड़क पर जाम की स्थिति बन गई है.
आनंद महिंद्रा ने यह वीडियो ट्वटिर पर शेयर किया है उन्होंने अपने इस वीडियो पोस्ट के कैप्शन में लिखा – हमारा XUV ही बड़ी नहीं हैं, सड़क पर बाघ भी बड़ा है.
वीडियो हुआ वायरल
आनंद महिंद्रा द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो बड़े कम समय में वायरल हो गया. इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहै हैं. सोशल मीडिया यूजर्स को यह वीडियो खूब भा रहा है अब तक इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर 12 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके है. अब तक हजार से भी ज्यादा लोग इस वीडियो को रिट्वीट कर चुके हैं.
इस वीडियो पर कमेंट करते हुए आनंद महिंद्रा को चाहने वाले एक यूजर @drrezwan2 ने लिखा कि मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं, आपके वीडियो हमेशा बेहतरीन होते हैं.
यह भी पढ़ें:
Climate Change Warning: ग्रीनलैंड में पहली बार बर्फबारी की जगह हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश, खतरे की घंटी