Anand Mahindra Tweet: महिंद्रा ग्रुप के प्रमुख आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. खासतौर से ट्विटर (Twitter) पर उनके पोस्ट हर वक्त चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो को रीट्वीट किया है, जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. उन्होंने वीडियो रीट्वीट करने के बाद केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) से एक अनुरोध भी किया है.


चलिए अब आपको इस ट्वीट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. 27 अगस्त को आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो को रीट्वीट किया, जिसमें दोनों तरफ पेड़ों से घिरी एक खूबसूरत सड़क के दृश्य थे. उन्होंने वीडियो क्लिप रीट्वीट करते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को टैग किया और उनसे अनुरोध किया कि अभी जो देश में नई ग्रामीण सड़कें बन रही हैं, उनके किनारे भी पेड़ लगाएं. 






'मुझे भी सुरंगें पसंद हैं'


आनंद महिंद्रा ने वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे सुरंगें पसंद हैं, लेकिन मैं इस तरह के 'ट्रनेल' से गुजरना पसंद करूंगा. नितिन गडकरी जी, क्या हम आपके द्वारा बनाई जा रही नई ग्रामीण सड़कों पर इनमें से कुछ ट्रनेल लगाने की योजना बना सकते हैं?' 


वीडियो को मिले 2 मिलियन व्यूज़


'ट्री टनल' (Tree Tunnel) के वीडियो को बिजनेसमैन ने अपने ट्विटर हैंडल anand mahindra से 18 घंटे पहले रीट्वीट किया. इस वीडियो को अभी तक 2 मिलियन बार देखा जा चुका है. 36 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. वहीं 3800 यूजर्स ने वीडियो को री-ट्वीट किया है.


ये भी पढ़ें- Hrithik Roshan ने एक इवेंट में छुए फैन के पैर, वायरल वीडियो देख यूजर्स बोले- जमीनी आदमी


ये भी पढ़ें- Funny Video: कुत्ते ने मारी घोड़े की पीठ पर छलांग, यूजर्स को याद आई मजनू भाई की पेंटिंग!