Viral Video: Anand Mahindra ने शेयर किया दीवार पर चढ़ रहे बच्चे का वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने एक बच्चे का वीडियो शेयर किया है. जिसमें बच्चा एक खड़ी दिवाल पर चढ़ता दिखा ई दे रहा है.

Viral Video: बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और समय-समय पर काफी इंस्पायरिंग वीडियो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक बच्चे को खड़ी दिवार पर चढ़ते देखा जा सकता है.
दरअसल, आनंद महिंद्रा ने जिस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है उसमें एक छोटा सा बच्चा पहली नजर में देखने पर जिस काम को करता दिख वह नामुमकिन सा लगता है. लेकिन बच्चा हार नहीं मानता और अपने लक्ष्य की ओर धीरे-धीरे आगे बढ़ता हुआ. एक मुश्किल सी दिख रही खड़ी दिवार को पार कर लेता है.
This video is from a couple of years ago, but I don’t think it will ever be ‘dated.’ I like to put it on every now & then, especially when some personal or business goal is looking intimidating or impossible! All my fears vanish instantly… pic.twitter.com/9XtuyBVxwJ
— anand mahindra (@anandmahindra) November 8, 2021
इस वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा है कि 'यह वीडियो कुछ साल पहले का है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह कभी भी पुराना हो सकता है. मैं इसे समय-समय पर इसे देखना और पोस्ट करना पसंद करूंगा. खासकर जब कोई लक्ष्य डराने वाला या असंभव लग रहा हो, यह वीडियो मेरे सारे डर तुरंत गायब कर देगा.'
आनंद महिंद्रा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वीयरल हो रहा है. इसे काफी बड़ी संख्या में लोग पसंद कर रहे हैं. वहीं बच्चे की हिम्मत की सराहना कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 2 लाख 35 हजार से ज्यादा व्यूज और 13 हजार से ज्यादा लाइक मिले हैं.
इसे भी पढ़ेंः
UP Elections: यूपी चुनाव से पहले मिट रहीं 'दूरियां', शिवपाल बोले- सम्मान मिला तो अखिलेश के साथ गठबंधन को तैयार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
