भारत के उद्योगपति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर भारत के बाकी सभी उद्योगपतियों से ज्यादा सक्रिय रहते हैं. भारत में क्या चल रहा है या भारत के बाहर क्या चल रहा है. उस पर आनंद महिंद्रा की नजर रहती है. वह आए दिन किसी न किसी वायरल वीडियो पर अपनी राय देते हैं. अगर किसी जरूरतमंद की कोई वायरल वीडियो होती है. तो उसकी मदद भी करते हैं. अभी हाल ही में महिंद्रा ने चीन के स्कूल का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को जारी आनंद महिंद्रा ने सफाई के महत्व को स्कूलों में समझाने की बात कही है. 


बच्चे कर रहे हैं सफाई


आनंद महिंद्रा ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है,' क्या आइडिया है… इसी प्रकार स्वच्छता, साफ-सफाई और सहयोग को हमारे मूल स्वभाव में शामिल किया जा सकता है. क्या हम इस अभ्यास को पूर्व और प्राथमिक स्कूल का एक स्टैंडर्ड हिस्सा बना सकते हैं?' वायरल हो रहा वीडियो चीन का बताया जा रहा है. इस वीडियो में किंडर गार्टन दिखाई दे रहा है.


जिसमें एक टीचर आती है और टेबल्स पर रखे खिलौने बिखरा देती है.  टेबल्स उल्टी कर देती है. इसके बाद बच्चे क्लास रूम में आते हैं. एक-एक करके सभी बच्चे मिलकर के सभी खिलौने को फिर से उनकी जगह पर रख देते हैं और वही सारी टेबल भी सीधी करके लगा देते हैं. सोशल मीडिया  पर अब तक इस वीडियो को 6 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.






लोगों को पसंद आ रहा है आइडिया


आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर काफी लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है,'आइडिया बहुत अच्छा है लेकिन बजाए स्कूलों के पहले हमें यह सब चीजें घर पर करनी चाहिए.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,'इसकी तत्काल आवश्यकता है और यह निश्चित रूप से भावी पीढ़ियों में अपने परिवेश के प्रति जिम्मेदारी की भावना पैदा करेगा, चाहे वह उनका घर हो या सार्वजनिक स्थान. विडंबना यह है कि वर्तमान पीढ़ी में सार्वजनिक स्थानों के प्रति जिम्मेदारी की भावना गायब है.' एक और यूजर ने कमेंट  हमारे भारत में तो बच्चो को स्कूल मे कोई काम नहीं करने दिया जाता हैं.'


यह भी पढ़ें-  Trending Video: 'मुझे एक पप्पी चाहिए' लड़की से सरेआम मांगा किस तो यूजर्स ने पूछ लिए ऐसे-ऐसे सवाल