Anand Mahindra Latest Post: आनंद महिंद्रा का ट्विटर अकाउंट दिलचस्प वीडियो और पोस्ट के लिए सोने की खान जैसा है. दरअसल, वह अक्सर अपने फैंस और फॉलोअर्स के लिए माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर इंटरेस्टिंग वीडियो और पोस्ट शेयर करते रहते हैं. हाल ही में महिंद्रा ने ट्विटर पर अपनी एक लेटेस्ट पोस्ट में एक भारतीय नदी की एक बेहतरीन इमेज को शेयर किया. अद्भुत तस्वीर को देखकर हर कोई दंग रह गया है. लोग पूछ रहे हैं कि क्या वाकई ये सच है.
नदी फाउंडेशन के CEO ने शेयर की थी उमंगोट नदी की तस्वीर
बता दें कि महिंद्रा द्वारा शेयर की गई तस्वीर मेघालय की उमंगोट नदी की है. यह दुनिया की सबसे स्वच्छ नदियों में से एक है. तस्वीर में नदी के ऊपर एक नाव तैरती नजर आ रही है जिसमें नाविक के साथ कई लोग उस पर सवार हैं. इस तस्वीर को एक्चुअल में नदी फाउंडेशन के सीईओ मनोज कुमार द्वारा शेयर किया गया था. जिसे बाद में आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीटर से शेयर किया.
मनोज कुमार ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, “यह उमंगोट नदी है जो मेघालय राज्य में शिलॉन्ग से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. बोट पानी के ऊपर तैर रही है लेकिन नदी साफ दिखाई दे रही है. पानी बेहद ही साफ और पारदर्शी है. जाहिर है यह दुनिया की सबसे स्वच्छ नदियों में से एक है. मैं मेघालय की अरनी यात्रा के दौरान इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड हूं.”
आनंद महिंद्रा ने तस्वीर शेयर कर लोगों को दिया मैसेज
इस तस्वीर को देखने के बाद महिंद्रा काफी हैरान रह गए उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए इसे "आश्चर्यजनक दृश्य" कहा. उन्होंने कहा कि यह इस बात की याद दिलाता है कि भारतीय नदियों को कैसा दिखना चाहिए. महिंद्रा ने अपनी पोस्ट में लिखा "यह एक आश्चर्यजनक दृश्य है. यह याद दिलाता है कि हमारी सभी नदियों को कैसा दिखना चाहिए...". इस मैसेज के साथ उन्होंने लोगों से नदियों को साफ रखने की अपील भी की.
केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने भी उमंगोट नदी की तस्वीर शेयर की थी
गौरतलब है कि हाल ही में केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने भी माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर उमंगोट नदी की तस्वीर शेयर की थी. दावकी नदी के नाम से प्रसिद्ध, उमंगोट नदी मेघालय के शिलांग से 100 किलोमीटर दूर है. जल शक्ति मंत्रालय ने एक कैप्शन लिखा था, "ऐसा लगता है जैसे नाव हवा में है, पानी इतना साफ और पारदर्शी है. काश हमारी सभी नदियां उतनी ही स्वच्छ होतीं. मेघालय के लोगों को सलाम.”
ये भी पढ़ें
Eid-e-Milad-un-nabi 2021: आज है ईद-ए-मिलाद का पर्व, जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व
Winter Weight Loss Tips: सर्दियों में वजन घटना होगा आसान, जानें नई रिपोर्ट के चौंकाने वाले खुलासे