Anand Mahindra Tweet: महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वे अपने ट्विटर हैंडल पर क्रिएटिव फोटो और वीडियों शेयर करते रहते हैं. चूंकि आज साल का आखिरी दिन भी है. ऐसे में आनंद महिंद्रा ने साल 2021 की अपनी सबसे पसंदीदा फोटो (Anand Mahindra Favourite Photo of 2021) शेयर की है. 


दरअसल, आनंद महिंद्रा ने एक पढ़ते हुए बच्चे की फोटो शेयर की है. तस्वीर में ठेले पर एक अटैची रखी हुई है और उसके ऊपर बैठकर एक बच्चा पढ़ रहा है. इस फोटो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा है, "ये साल की मेरी सबसे पसंदीदा फोटो है. क्षमा चाहता हूं, मुझे नहीं पता कि इस फोटो को किसने क्लिक किया है, इसलिए फोटोग्राफर को शामिल नहीं कर सकता. ये फोटो मुझे मेरे इनबॉक्स में दिखा. ये तस्वीर उम्मीद, कड़ी मेहनत, आशा को दिर्शाती है, ये हमारे जीवन का सार है जिसके लिए हम जीते हैं. एक बार फिर सभी का नया साल खुशियों भरा हो."






फोटो के शेयर करने के बाद से ही इसे खूब पसंद किया जा रहा है. चंद घंटों में आनंद महिंदा की शेयर इस तस्वीर को अब तक 30 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है, जबकि तीन हजार से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर किया है. 


'कोरोना ने दुनिया को जहर दिया'


इस तस्वीर को शेयर करने से पहले आनंद महिंदा ने एक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, "सिर्फ एक वीडियो ने नए साल के लिए मेरी सारी उम्मीदों को कैद कर लिया है. गंभीर जहर के असर से उबरने के बाद रेडिन कोंडोर सिंची को पेरू के पहाड़ों से छोड़ दिया गया. कोरोना ने दुनिया को जहर दिया. नए साल में हम सभी को उड़ान भरने के लिए सामूहिक पंख हों. आप सभी को नया साल मुबारक हो."






आनंद महिंदा के शेयर इस वीडियो को पांच हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है और पांच सौ के करीब लोगों ने शेयर भी किया है. आनंद महिंदा के शेयर वीडियो और फोटो को लोग पसंद तो करते हैं, वहीं इनके ट्वीट पर लोगों के खूब कमेंट भी आते रहते हैं.


ये भी पढ़ें-


Watch: शादी के बाद जब दुल्हन ने खाया गोलगप्पा, दिया ये रिएक्शन


Watch: चलती ट्रेन से लटककर शख्स ने किए दिल दहला देने वाले स्टंट, देखने वालों की थमीं सांसें