ठेला लगाने वाले पीएचडी होल्डर का वीडियो वायरल, आनंद महिंद्रा ने कही ये बात
Viral Video: आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक पीएचडी होल्डर शख्स चेन्नई की सड़कों पर चिकन 65 बेचता हुआ दिखाई दे रहा है. आनंद महिंद्रा ने इस शख्स की जमकर तारीफ की है.
Trending Video: देश के उद्योग पति और सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चाओं में रहने वाले आनंद महिंद्रा मेहनती लोगों की हौसला अफजाई करते हुए दिखाई देते हैं. सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट लोगों को कुछ कर गुजरने के लिए मोटिवेट करते हैं. हाल ही में आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक पीएचडी होल्डर शख्स चेन्नई की सड़कों पर चिकन 65 बेचता हुआ दिखाई दे रहा है. आनंद महिंद्रा ने इस शख्स की जमकर तारीफ की है और लोगों को अपने वीडियो के जरिए मैसेज भी दिया है.
चिकन 65 बेच रहे शख्स ने किया चौंकाने वाला खुलासा
अमेरिकी फूड व्लॉगर क्रिस्टोफर लुईस अक्सर भारत भ्रमण करते हैं और यहां के स्ट्रीट फूड को प्रमोट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. लेकिन कई बार बेहतर खाने की तलाश में फूड व्लॉगर को बेहतरीन खाने के साथ-साथ बेहतरीन शख्सियत भी देखने को मिल जाती है. हाल ही में गूगल मैप से भारत भ्रमण करते हुए क्रिस्टोफर चेन्नई में चिकन 65 को खोज रहे थे, तभी उन्हें रोड साइड चिकन 65 बेचने वाले रेयान मिले. रेयान से बातचीत करते हुए जो खुलासा हुआ वो आपको यकीनन हैरान कर देगा.
This clip went viral a while ago.
— anand mahindra (@anandmahindra) October 4, 2024
An American vlogger discovers a Ph.D candidate running a food stall, part-time.
What struck me as truly special, however, was the end, when he picks up his phone & the vlogger thinks he’s going to show him social media mentions of his… pic.twitter.com/e9zMizTJwG
यह भी पढ़ें: कनाडा में नौकर और वेटर बनने के लिए कतार में खड़े हजारों भारतीय छात्र, हैरान करने वाला वीडियो हो रहा वायरल
सुबह पढ़ाई, शाम को कमाई
आपने एमबीए चायवाला सुना होगा, बीटेक पकोड़े वाला सुना होगा और भी कई सारी डिग्रियों के नाम के साथ फास्ट फूड बेचते लोग अपने जीवन में देखे होंगे, लेकिन क्या आपने डॉक्टरेट कर रहे किसी ऐसे शख्स के बारे में सुना जो दिन में पीएचडी और रात को चिकन 65 बेच रहा हो. नहीं सुना तो हम आपको बता दें कि रियान ही वो शख्स हैं जो दिन में अपनी पीएचडी की पढ़ाई करते हैं और शाम होते ही अपनी रोडसाइड रेड़ी पर चिकन 65 बेचने निकल पड़ते हैं. रेयान की इस मेहनत के लिए क्रिस्टोफर ने रेयान को 100 डॉलर भी गिफ्ट किए. क्रिस्टोफर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा..."चेन्नई, भारत में चिकन 65 बेचने वाले मेहनती छात्र के लिए $100 का उपहार."
यह भी पढ़ें: बिल गेट्स की कंपनी का ब्रैंड एंबेसडर बन गया डॉली चायवाला? जान लें क्या है वायरल हो रहे दावे का सच
आनंद महिंद्रा ने की तारीफ
वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा....ये क्लिप कुछ समय पहले वायरल हो गई थी. एक अमेरिकी व्लॉगर ने एक पीएचडी उम्मीदवार को अंशकालिक रूप से फूड स्टॉल चलाने का पता लगाया. हालांकि, जो बात मुझे वास्तव में विशेष लगी, वह वीडियो का क्लाइमेक्स था, जब वह अपना फोन उठाता है और व्लॉगर सोचता है कि वह उसे सोशल मीडिया पर अपने स्टॉल की डिटेल्स दिखाने जा रहा है - लेकिन इसके बजाय, वह गर्व से उसे अपने लिखे हुए शोध पत्र( रिसर्च पेपर) ऑनलाइन दिखाता है! अविश्वसनीय. अद्वितीय. भारतीय.
यह भी पढ़ें: कनाडा में नौकर और वेटर बनने के लिए कतार में खड़े हजारों भारतीय छात्र, हैरान करने वाला वीडियो हो रहा वायरल
यूजर्स जताया अफसोस
वीडियो को अब तक 4.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भी रिएक्शन दिए हैं जो कि वायरल हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....तमिलनाडु में हर कोई पढ़ाई को महत्व देता है, भले ही वो ठेला लगाता हो. एक और यूजर ने लिखा...पढ़ाई किसी की मोहताज नहीं है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...पढ़े लिखे लोगों की हालत देखकर अफसोस होता है. रिसर्च पेपर लिखने के बाद भी ये ठेला लगाने को मजबूर है.
यह भी पढ़ें: भारतीय किरायेदार का सामान बाहर फेंकता दिखा कनाडा का मकान मालिक, वीडियो हुआ वायरल